New Delhi: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, डीजल बसों की एंट्री पर लगाई रोक

New Delhi: दिल्ली में हवा जहरीली हो गई है। एक्यूआई 450 के ऊपर दर्ज किया गया है। बढ़ते पलूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कामों पर रोक लगा दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘जो प्रतिबंध पहले से चल रहे हैं उन्हें लागू रखते हुए नए बैन लगाए जा रहे हैं।

New Delhi: इन सभी नियमों को जमीन पर लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। हमें शिकायत मिल रही थी कि निर्देश जारी किए जा रहे हैं लेकिन जमीन पर वो लागू नहीं हो रही हैं।’

केजरीवाल ने ट्वीट कर क्या कहा?

New Delhi: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की आबोहवा और खराब होते देख आज शाम सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले दो दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर, दिल्ली में सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूल अगले 2 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

केंद्र सरकार पर गोपाल राय का तंज

New Delhi: गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा, पूरा उत्तर भारत प्रदूषण से जूझ रहा है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री (भूपेंद्र यादव) कहां हैं? उन्होंने कहा, मैं पिछले दो महीनों से सड़क पर हूं। प्रदूषण से निपटने के लिए नीतियां बना रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार कहां है? राय का कहना था कि मौसम बदलने से धुंध की चादर छाई है। धूल के कण नहीं रोक सकते हैं। लेकिन गाड़ियों का प्रदूषण कम कर सकते हैं. दिवाली पर पुताई आदि के काम भी नहीं हो सकेंगे।

प्रदूषण के चलते दिल्ली में क्या-क्या हुआ बैन?

New Delhi: अपको बता दे की बोरिंग-ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई और भराई के लिए मिट्टी के काम पर रोक रहेंगी वही निर्माण और बिल्डिंग संचालन सहित सभी निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है, विध्वंस कार्यों पर रोक परियोजना स्थल के भीतर या बाहर कहीं भी निर्माण संबंधी सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग पर रोक रहेंगी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैर-जरूरी निर्माण गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं। शहर में डीजल ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Elvish Yadav: सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव, क्या ऐक्शन लेगी योगी सरकार? पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Rajiv Gandhi: कमलनाथ ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- “राजीव गांधी ने खुलवाया था राम मंदिर का ताला”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।