G20 Summit: पीएम मोदी के सामने केजरीवाल ने टेक दिए घुटने, हाथ जोड़ कर पीएम मोदी से मांगा साथ

G20 Summit:

G20 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में भारत की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। पीएम ने इस अवसर पर सभी दलों से इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जी-20 बैठक की अध्यक्षता मिलने पर बधाई दी। हालांकि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जी-20 के लोगो में कमल के फूल को लेकर सवाल उठाए। इन तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं

G20 Summit:और वो भी कुछ महान हस्तियों की जो पीएम मोदी की बुराई और उन पर आरोपों के पुल बांधने वाले लोग हैं जो कि प्रधान मंत्री के नाम पर सिर्फ जंहर ही उगलते हैं लेकिन सामने से ऐसे घुटने टेक देंगे ये किसी ने सोचा नहीं होगा
उसमें से सबसे पहली हस्ती कट्टर ईमानदार और आप पार्टी के सयोंजक दिल्ली के सीएम अरविंद्र केजरीवाल हैं उनकी तस्वीर पीएम मोदी के साथ आग की तरह ट्वीटर पर फैल रही है

G20 Summit: बात अगर केजरीवाल और पीएम मोदी की हो तो हर किसी के दिमांग में एक ही बात आती है कि फिर से केजरीवाल ने मोदी जी पर कोई विवादित बयान दिया होगा ऐसा इसलिए क्योंकि आजतक अरविंद्र जी ने मोदी के बारे में अच्छा बोला ही नहीं है, लगता है जैसे कि अगर पीएम मोदी के बारे में अच्छा न बोलने की केजरीवाल ने शपथ ली हो

भ्रष्टाचारी कायर मनरोगी जैसे शब्द भी केजरीवाल ने प्रधान मंत्री के लिए यूंज किए हैं लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक कट्टर ईमानदार साहब बदले बदले लग रहें हैं दरसल जी20 सम्मेलन के बाद पीएम मोदी राज्य के नेताओं से मिले उस दौरान पीएम की मुलाकात केजरीवाल से भी हुई लेकिन ऐसा क्या हुआ कि केजरीवाल जी जो कि दिन रात पीएम मोदी को कोसते हैं उनके सामने घुटने टेक दिए जिसकी फोटो सोशल मीडियी पर खूब वायरल हो रही है और लोग उस पर तरह तरह के कॉमेंट भी कर रहें है

इस तस्वीर को फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने भी अपने ट्वीटर पर शेयर की है, उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े खड़े केजरीवाल की तस्वीर क्या कहती है कैप्शन देने को लेकर लोगों से सुझाव मांगा

जिसपर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाऐं आ रही हैं एक यूजर ने लिखा मोदी जी सिसोदिया के लिए मसाज का प्रबंध करा दिया है अगले सप्ताह गिर्फतार करवा दो
एक ने लिखा मैं आपका अज्ञाकारी बना रहुंगा
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा फोटो देख कर तो यही लग रहा है कि ममता और केजरीवाल यही कह रहें होंगे कि आप तो बिग बॉस है थोड़ा पैसा मिल जाता तो बड़ी मेहरबानी होती

वहीं कांगेस के अध्यक्ष मल्लिकीर्जुन खड़गे की तस्वीर भी पीएम मोदी के साथ खूब वायरल हो रही है बीते दिन मल्लिकार्जुन ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की थी कि रावण की तरह आपके पास भी 100 सिर है क्या

और अब पीएम मोदी के साथ खडंगे से मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है और लोग खूब मजे ले रहें हैं वहीं आर भारत की ऐकंर सुचारिता कुकरेती ने इस फोंटो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये रावण दूसरों की लंका दहन करता है, तो वहीं यूजर्स ने भी इस ट्वीट पर मीम्स की बाढ़ ला दी है
एक यूजर ने लिखा ये खड़के खुद बाकासुर दिखता है, वहीं दूसरे ने लिखा निहार लो ठीक से एक ही सर है सौ नहीं हम ही वो हैं जिसने कॉग्रेस की लंका लगा रखी है

आपको बता दें कि भारत ने 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। इस साल दिसंबर से देश के विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक तैयारी बैठकों की मेजबानी किए जाने की उम्मीद है। अगले साल 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होना है। इससे पहले देश के विभिन्न हिस्सों में जी-20 की कई बैठकें आयोजित की जाएंगी। जी2-0 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

ये भी पढ़े

Mamta Banerjee: वाम मोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस का ममता बनर्जी पर तंज (khabarindiatv.in)
Delhi MCD Election Result Live: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को… (khabarindiatv.in)
By खबर इंडिया स्टाफ