Jharkhand News: धनबाद जेल में कुख्यात बदमाश अमन सिंह को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand News: धनबाद मंडल जेल के अंदर शूटर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद कैदियों के बीच दोपहर को मारपीट हुई। इसी दौरान पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद अमन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

Jharkhand News: बताया गया कि अमन सिंह को छह से सात गोली मारी गई। गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर में कुल छह गोली लगी है। घटना के बाद पूरे जेल में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Jharkhand News: धनबाद जेल में बंद रहने के बावजूद अमन सिंह की गोली मारकर हत्या करना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। जेल में हथियार कैसे पहुंचा, इसे लेकर कई सवाल खड़े किए।

इस हत्या के बाद अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। अमन सिंह कई बार मीडिया के सामने आकर कह चुका था कि उसकी जान को खतरा है।
18 जुलाई 2022 को अमन सिंह एक मामले में पेशी के लिए धनबाद कोर्ट पहुंचा था। इस दौरान उसने मीडिया से कहा था कि उसकी जान को खतरा है।

6 जून 2022 को उसकी ओर से उसके वकील मोहम्मद जावेद ने धनबाद कोर्ट में अपील भी दायर की थी। जिसमें एक चर्चित परिवार का नाम लिया गया था, अमन सिंह की ओर से वकील ने कोर्ट में कहा था कि धनबाद जेल में खतरा है। जिसके बाद अमन सिंह को दुमका जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

वरीय अधिकारियों की टीम जांच करने जेल पहुंची

Jharkhand News: अमन सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की टीम मामले की जांच करने धनबाद जेल पहुंची।अमन सिंह को जेल में डालकर धनबाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अमन ने जेल से ही रंगदारी और सुपारी किलिंग का काम शुरू रखा।

धनबाद और बोकारो के व्यापारी अमन सिंह के नाम से ही कांपते थे। वह काम उम्र के लड़कों को पैसे की लालच देकर अपने गैंग में लगातार शामिल कर रहा था। वहीं जून 2023 में चासनाल कोयला ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय उर्फ पलटू राय की हत्या में भी अमन का हाथ सामने आया था।

युवाओं पर थी खास नजर

Jharkhand News: अमन के गुर्गों पुलिस को अपनी पूछताछ में बताया कि अमन की नजर अपराध की दुनिया में आने वाले नए लड़को पर थी। वह जेल आने वाले हर युवक से अपने गुर्गों के माध्यम से सम्पर्क करता था और उन्हें पैसे की लालच देकर अपने लिए काम करवाता था। धनबाद पुलिस ने अमन के यूपी से गिरफ्तार होने के बाद अमन सिंह की प्रेमिका सहित उसके दस कुख्यात साथियों को जेल भेज दिया।

वहीं,आसनसोल के बीजेपी नेता राजू झा की हत्या भी अमन गैंग ने ही करवाई थी। दोनों मामले में अमन गैंग ने सुपारी किलिंग की। इसके अलावा, बरवाअड्डा कुर्मीडीह निवासी राजकुमार साव की हत्या भी एक सुपारी किलिंग थी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Aircraft Crash In Telangana: तेलंगाना में ट्रेनिंग के दौरान एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट की मौत
लोकसभा 2024: ‘मिशन 400 पार’ की तैयारी कर रही है भाजपा, तीनों राज्यों में जीत के बाद जोश में कार्यकर्ता

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।