Aircraft Crash In Telangana: तेलंगाना में ट्रेनिंग के दौरान एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट की मौत

Aircraft Crash In Telangana: तेलंगाना में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।इसमें दो पायलटों की मौत हो गई है। हादसा सुबह 8:55 बजे हुआ। भारतीय वायुसेना ने हादसे की जानकारी दी है। भारतीय वायुसेना ने घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि एयर फोर्स का पिलाटस पीसी 7 एमके II एयरक्राफ्ट सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Aircraft Crash In Telangana: वहीं इसमें किसी भी नागरिक जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। एयरफोर्स एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान डिंडीगुल में ये हादसा हुआ है। मृतकों में एक इंस्ट्रक्टर और एक कैडेट था।

एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त

Aircraft Crash In Telangana: भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। किसी भी नागरिक जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

क्या है हादसे से संबंधित जानकारी?

Aircraft Crash In Telangana: लोगों के मुताबिक, प्लेन कुछ मिनटों में ही जलकर खाक हो गया। पिछले 8 महीनों में एयर फोर्स का यह तीसरा प्लेन एक्सीडेंट है। इससे पहले जून में ट्रेनी विमान किरण क्रैश हो गया था। वहीं मई में मिग-21 प्लेन क्रैश हो जाने से तीन पायलटों की मौत हो गई थी।

एक जून को भारतीय वायु सेना का सूर्य किरण ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर जिले के भोगपुरा गांव में क्रैश हो गया था। जेट में सवार दो पायलट पैराशूट का उपयोग करके सफलतापूर्वक बाहर निकल गए थे। जिसके बाद IAF ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए थे। इस हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया था।

IAF ने बताया था कि विमान ने घटना वाले दिन सुबह बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। इसे पायलट तेजपाल और पायलट भूमिका उड़ा रहे थे। वे रूटीन ट्रेनिंग पर थे। किसी कारण से उन्होंने विमान से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ था।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Winter Session: पीएम मोदी ने विपक्ष को दी नसीहत, कहा- ‘हार का गुस्सा संसद में मत निकालना’
Ind v Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी T-20 मुकाबले में 6 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में किया करिश्मा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।