लोकसभा 2024: ‘मिशन 400 पार’ की तैयारी कर रही है भाजपा, तीनों राज्यों में जीत के बाद जोश में कार्यकर्ता

लोकसभा 2024: ‘मिशन 400 पार’ की तैयारी कर रही है। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ (तीनों राज्यों) में भाजपा की बंपर जीत के बाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोश में  में नजर आ रहे है। दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पर नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी जोश में नजर आ रहे थे। जिससे भी खबर इंडिया की टीम ने बात की वो सब पार्टी के कार्यकर्ता कह रहे थे कि अब की बार 400 पार।

संसद में लगे तीसरी बार मोदी सरकार के नारे

लोकसभा 2024: तीन राज्यों मे जीत के बाद भाजपा के सांसद भी जोश में नजर आए। ससंद शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ और ‘बार-बार मोदी सरकार’ के नारे लगाए।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: इस बार उससे अधिक सीटों पर भाजपा…

लोकसभा 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “बहुत शानदार विजय हुई है…जितनी सीटें पिछले लोकसभा के चुनाव में आई थीं, इस बार उससे अधिक सीटों पर भाजपा विजय प्राप्त करेगी।” और बात करें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कि तो उन्होंने कहा कि “देश का मूड साफ हो गया है… 2024 के चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व को ही जनता समर्थन करेगी। मिजोरम में कांग्रेस का बहुत बुरा हाल है… “

 

 

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे: 2024 में भाजपा कम से कम 400 सीट जीतेगी

लोकसभा 2024: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है…2024 में भाजपा कम से कम 400 सीट जीतेगी…मिशन 400 पार”…

लोकसभा 2024: I.N.D.I.A  गठबंधन का भविष्य अधर में

लोकसभा 2024: अब सवाल ये उठता है कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद I.N.D.I.A  गठबंधन का क्या भविष्य हैं। एमपी में सपा का कांग्रेस के साथ प्रदेश में गठबंधन न होने के कारण अखिलेश यादव ने राज्य में 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और उनमें से एक भी न जीत सका। लेकिन, सपा उम्मीदवारों ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को नुकसान जरूर पहुंचाया।

‘मिशन 400 पार’ के लिए भाजपा ने कि तैयारी

लोकसभा 2024: ‘मिशन 400 पार’ के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने ठोस रणनीति तैयार कर ली और इस बार रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए कमर कस ली है।पीएम मोदी के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ को बीजेपी सिर्फ नारे तक ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर लाने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में एक दर्जन से ज्यादा अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को टिकट देने की तैयारी में है ताकि मुस्लिम बहुल सीटों पर कमल खिलाया जा सके।

यूपी से बिहार तक मुस्लिम बहुल सीटों पर भाजपा की नजर

लोकसभा 2024: बीजेपी की नजर जिन 66 अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर पर है, उसमें से 13 सीटें यूपी की हैं जो कि मुस्लिम बहुल हैं जबकि बिहार की चार लोकसभा सीटें शामिल है. यूपी में सहारनपुर, कैराना, रामपुर, बरेली, नगीना, मुरादाबाद, मेरठ, मुज्जफरनगर, बिजनौर, संभल, अमरोहा, बहराइच, श्रावस्ती सीट शामिल है। इसी तरह बिहार के 4 लोकसभा सीट हैं, जिसपर बीजेपी विशेष ध्यान दे रही है. यह सीटें मुस्लिम बहुल बिहार की पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया सीट हैं. ये चारों सीटें बिहार के सीमांचल क्षेत्र की हैं, जहां 30 से 65 फीसदी मुस्लिम आबादी है।

केरल, जम्मूकश्मीर की मुस्लिम बहुल सीटें पर भी भाजपा की नजर

लोकसभा 2024: बीजेपी केरल की आठ अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर खास तरीके से मशक्कत कर रही है. बीजेपी केरल में मुस्लिमों के साथसाथ ईसाई समुदाय के वोटों को भी साधने की कवायद में जुटी है। केरल की वायनाड, कासरगोड, कोट्टायम, कोझिकोड, मल्लापुरम, वाडाकारा, पत्थनमथिट्टा, इदुक्की सीटों पर बीजेपी बूथ स्तर पर काम कर रही है ताकि इन पर जीत दर्ज की जा सके. वायनाड वही सीट है जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद चुने गए थे हालांकि उनकी सांसदी रद्द की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें…

Winter Session: पीएम मोदी ने विपक्ष को दी नसीहत, कहा- ‘हार का गुस्सा संसद में मत निकालना’
Ind v Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी T-20 मुकाबले में 6 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में किया करिश्मा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।