Loksabha Election 2024: एनडीए में शामिल होने की मची होड़, चंद्रबाबू नायडू आज करेंगे अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले छोटे दलों के बीच NDA का हिस्सा बनने की होड़ मच गई है। आंध्र प्रदेश में टीडीपी, उत्तर प्रदेश में आरएलडी और महाराष्ट्र में एनएनएस को लेकर आ रही खबरें तो इसी ओर संकेत कर कर रही हैं। सभी दल ने अभी से पूरी तैयारी शुरू कर दी है। चाहे विपक्षी दलों की इंडी अलायंस हो या फिर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए, सभी ज्यादा से ज्यादा दलों को अपने साथ लाने में जुटे हैं।

एनडीए में फिर हो सकती है टीडीपी की वापसी

Loksabha Election 2024: आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी भी एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बुधवार को दिल्ली में हैं और खबर है कि वे भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे एक दिन पहले टीडीपी के एक सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से आज करेंगे मुलाकात

Loksabha Election 2024: सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में दोनों दलों के बीच शीट शेयरिंग पर बात होगी और इसके बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है।

सूत्रों की मानें तो भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी एक साथ लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, भाजपा को आंध्र प्रदेश में 6 या 7 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, फिल्म स्टार पवन कल्याण की पार्टी जनसेना को गठबंधन में 2 सीटें दी जा सकती हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही चंद्रबाबू नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की घोषणा हो सकती है।

पहले भी हुई बातचीत?

Loksabha Election 2024: आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके जेल जाने के कुछ समय बाद ही टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम के बेटे नारा लोकेश ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उस समय भी, पार्टी ने कहा गया था कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने अपने पास सभी पत्ते संभाल कर रखे हुए हैं। वह जल्द ही इनकों खोलेंगे। हालांकि, चंद्रबाबू नायडू कोर्ट से राहत मिलने के बाद जमानत पर बाहर हैं।

आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा दोनों के ही चुनाव 2024 में एक साथ करवाए जा सकते हैं। साल 2019 में हुए दोनों ही चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को भारी जीत हासिल हुई थी। YSR कांग्रेस ने राज्य की 175 में से 151 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, लोकसभा की 25 सीटों में से भी 22 सीटों पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने कब्जा जमाया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Jantar mantar: कर्नाटक सरकार का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, बोले सीएम-“हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य और कन्नड़ लोगों के हितों की रक्षा…”
Uttarakhand: ‘समान नागरिक संहिता(UCC) उत्तराखंड 2024 विधेयक’ किया था, बोले केंद्रीयमंत्री सोनोवाल-यह कदम नागरिकों को सशक्त बनाने में करेगा मदद…

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।