Manoj Tomar: नमाजियों को लात मारने वाले आरोपी को पीटा, दिल्ली पुलिस ने पूरी घटना का बताया सच

Manoj Tomar

Manoj Tomar: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में नमाजियों को लात मारने वाले सब इंस्पेक्टर को दिल्ली पुलिस ने सस्पेंड कर दिया था। 8 मार्च दिन शुक्रवार का यह मामला हैं। यह घटना जब घटित हुई जब जुम्मे की नवाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर नमाज अदा कर रहे थे।

उस समय तैनात पुलिस कर्मी ने उनको वहां से हटने को कहा है लेकिन जब वो सड़क से नहीं हटे तो उस पुलिस कर्मी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां से लात मार हटने को बोला। जब ये सब हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया। वीडियो को देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष जताया। और इस दौरान इंद्रलोक पुलिस चौकी का घेराव करते हुए नारेबाजी की। तनाव को बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया।

Manoj Tomar: दो भागों में बटा सोशल मीडिया

इंद्रलोक की इस घटना से सोशल मीडिया भी दो भागों में बंट गया है। एक भाग मुस्लिम समुदाय का सपोर्ट कर रहा है तो वहीं, दूसरा पुलिस कर्मी के समर्थन में उतर आया है, जो पुलिस कर्मी का समर्थन कर रहे है। उनका मानना है कि मनोज तोमर ने कुछ गलत नहीं किया है। वो तो बस अपना कर्तव्य कर रहे थे। सड़क पर नमाज अदा करना कहां का नियम है। सोशल मीडिया पर यूजर लिख रहे है कि जो पुलिस कर्मी मनोज तोमर ने किया है वो सही किया है। हम उनके साथ है।

डॉक्टर रिजवान अहमद ने एक्स पर किया ट्वीट

डॉक्टर रिजवान अहमद नाम के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है। उन्होंने कहा है कि जिस पुलिस वाले ने नमाज पढ़ते समय लात मारी थी भारी सुरक्षा बल के साथ उसे कोर्ट ले जाया जा रहा है। पर मुसलमान की एकता देखो उन्होंने हजारों पुलिस वालों के सामने उस पुलिस वाले की पिटाई कर दी। हिंदुओं आंखें खोलकर देख लो ये वीडियो बहुत बड़ी चेतावनी है। अधिक से अधिक आगे बढ़ाओ ताकि सोये हुए लोग देख सकें। अब इन लोगों का इलाज करने का समय या गया है क्या ??

वहीं, हम लोग We The People नाम के एक्स अकाउंट ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट किया और लिखा है किजिस पुलिस वाले ने नमाज पढ़ते समय लात मारी थी भारी सुरक्षा बल के साथ उसे कोर्ट ले जाया जा रहा है. पर शांतिप्रिय समुदाय की एकता देखो उन्होंने हजारों पुलिस वालों के सामने उस पुलिस वाले की पिटाई कर दी।

हिंदुओं आंखें खोलकर देख लो…


दिल्ली पुलिस ने इस वायरल वीडियो को लेकर 10 मार्च की रात 9 बजकर 50 मिनट पर एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने न सिर्फ इस दावे को भ्रामक बताया था। बल्कि यह जानकारी भी दी कि यह वीडियो कब का था।

DCP नॉर्थ दिल्ली ने एक्स यूजर अनुपम मिश्रा के ट्वीट के जवाब में क्या लिखा

डीसीपी नॉर्थ दिल्ली ने एक्स अपर ट्वीट कर इस जानकारी को गलत बताया है। जिस SI की बात की जा रही है वह इस वीडियो में मौजूद नहीं है। वीडियो कल शनिवार 9 मार्च का नहीं, बल्कि शुक्रवार 8 मार्च का है, जब प्रदर्शनकारी इंद्रलोक में इकट्ठा हुए थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों को पुलिस चौकी तक पहुंचाया जिसके बाद हाथापाई हुई।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Breaking News: केंद्र सरकार आज कर सकती CAA पर नोटिफिकेशन जारी!

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।