Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति मुश्किलों में फंसे, अब उन पर गोपनीय दस्तावेज रखने के लगे आरोप

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गुरुवार को उनके राष्ट्रपति पद के गोपनीय दस्तावेजों को ले जाने के सिलसिले में आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। ट्रम्प जो संघीय आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले अमेरिकी इतिहास में पहले पूर्व राष्ट्रपति बने है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में अभियोग की जानकारी की।

इससे पहले अप्रैल में उन पर पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले में क्रिमिनल केस दर्ज हुआ था। ट्रम्प पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन पर फेडरल चार्ज लगाए गए हैं।

ट्रम्प बोले- मैं बेकसूर हूं

ट्रम्प ने दस्तावेजों के बक्सों का जिक्र करते हुए लिखा मुझ पर अभियोग लगाया गया है कि मैं जब राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म होने पर व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा स्थित अपने घर मार-ए-लगो घर जा रहा था, तो उस समय मेरे पास जो बैग था। उसमें गोपनीय दस्तावेज था। उन्होंने बाद में एक पोस्ट में लिखा कि मैं एक मासूम आदमी हूं!

19 केसों में जांच-पड़ताल जारी

इसके अलावा ट्रम्प पर 19 और केस चल रहे हैं। इनमें से आधे मामलों में उन पर राष्ट्रपति रहते हुए गलत आचरण के आरोप हैं। ट्रम्प पर चल रहे ज्यादातर केस 3 मामलों से जुड़े हुए हैं। पहला वित्तीय गड़बड़ी जिससे उन्होंने ज्यादा पैसे कमाए। दूसरा 6 जनवरी 2021 को संसद में हुई हिंसा में ट्रम्प की भूमिका और तीसरा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में दखलअंदाजी करने की कोशिश की है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

WTC Final: फिर टूटेगा ट्रॉफी का सपना! रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को मौका न देकर पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
Maharashtra: फडणवीस के ‘औरंगज़ेब की औलाद’ वाले बयान पर बरसे ओवैसी,कहा- “आप ही बता दो गोडसे और आप्टे की औलाद कौन”

By खबर इंडिया स्टाफ