Nirmala Sitharaman Daughter Marriage: बेटी की शादी में VIP लोगों को नहीं दिया न्योता, पीएमओ में कार्यरत हैं दामाद

Nirmala Sitharaman Daughter Marriage: आपने अक्सर देखा होगा कि एक छोटे से कार्यक्रम में भी लोग बड़े-बड़े लोग व नेताओं को बुलाने में पीछे नहीं रहते लेकिन यहां देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को सादगी से अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी की। हैरानी की बात यह रही कि देश की वित्त मंत्री होने के बावजूद भी किसी भी बड़े नेता व वीआईपी को शादी में नहीं बुलाया।

ब्राह्मण परंपरा से शादी हुई संपन्न

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आवास पर हुई है। यहां पर सीतारमण की बेटी परकला और प्रतीक की शादी ब्राह्मण पंरपरा से हुई है। उडुपी अदामारू मठ के संतों ने दोनों को आशीर्वाद दिया और शादी की सभी रस्में कराई। परकला ने शादी में पिंक साड़ी और हरा ब्लाउज पहना। वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी। मोलाकलमरु साड़ी पहने नजर आई वित्त मंत्री। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बेटी के इस बेहद खास दिन पर मोलाकलमरु साड़ी पहनी नजर आई।

निर्मला की बेटी परकला वांगमयी मिंट लाउंज में फीचर राइटर हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है। उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करते हैं प्रतीक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतारमण के दामाद प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी के खास सहयोगी हैं। वे PM ऑफिस में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं। वे 2014 से ही PMO में काम कर रहे हैं। उन्हें 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक दी गई और OSD बनाया गया। वे रिसर्च और स्ट्रैटजी का काम देखते हैं। प्रतीक सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रैजुएट हैं, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे । उस समय प्रतीक उनके ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट थे।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति मुश्किलों में फंसे, अब उन पर गोपनीय दस्तावेज रखने के लगे आरोप
WTC Final: फिर टूटेगा ट्रॉफी का सपना! रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को मौका न देकर पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

By खबर इंडिया स्टाफ