New Parliament: नई पार्लियामेंट के लिए ड्रेस कोड भी होगा नया, खाकी पैंट कमल का फूल और सिर पर मणिपुरी टोपी

New Parliament: गणेश चतुर्थी के मौके पर नई संसद में कार्यवाही शुरू होने वाली है, जिसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बीच संसद भवन के कर्मचारियों के परिधान को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक डिजाइन की गई है। कर्मचारियों की नई ड्रेस भारतीयता से प्रेरित होगी। वहीं संसद भवन में मौजूद रहने वाले मार्शल भी अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा पहनेंगे।

New Parliament: 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन, 19 सितंबर को नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे। संसद के इस विशेष सत्र में संसद के सभी पुरुष और महिला कर्मचारी नई ड्रेस में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों की ड्रेस यहां तक कि जूते तक को बदल दिया गया है। नई ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग को भी तवज्जो दी गई है। आपको बता दें कि संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानि निफ्ट ने डिजाइन की है।

मणिपुरी पगड़ी में नजर आएंगे सुरक्षाकर्मी

New Parliament: सूत्रों के अनुसार संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक डिजाइन की गई है। इसके तहत सचिवालय के कर्मचारियों का बंदगला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट कर दी जाएगी। उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे जिन पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे दोनों सदनों के मार्शल की ड्रेस भी बदली जा रही है। वे मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे अब तक वे सफारी सूट पहनते आए हैं इसके बजाए उन्हें सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी।

18 से 22 सितंबर तक चलेगा संसद का विशेष सत्र

New Parliament: बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार संसद के इस सत्र में एक देश-एक चुनाव का बिल ला सकती है। संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला था, इसको लेकर सोनिया गांधी ने पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि बिना किसी चर्चा के विशेष सत्र का ऐलान क्यों किया गया इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सामान्य प्रक्रिया के तहत ही संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है।

कांग्रेस ने ड्रेस कोड पर उठाए सवाल

New Parliament: विपक्षी कांग्रेस ने संसद भवन के कर्मचारियों की नई ड्रेस पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप मनिकम टैगोर ने ट्वीट कर सवाल किया है कि कमल का फूल ही क्यों? मोर और टाइगर क्यों नहीं हो सकते? उन्होंने तंज कसते हुए आगे लिखा कि ओह, ये बीजेपी के चुनाव निशान नहीं हैं। टैगोर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से सवाल भी किया है कि ये गिरावट क्यों?

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Asia Cup 2023: श्रीलंका को हरा कर फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगी टीम इंडिया, कैसा रहेगा मौसम का हाल पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Ind Vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को सुपर 4 मुकाबले में चटाई धूल, कोहली-राहुल का विस्फोट तो कुलदीप का कहर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।