Pannu: खालिस्तानी पन्नू की हत्या की साजिश के आरोप पर भारत ने अमेरिका को दिया जवाब, कहा- ‘यह भारत की नीति नहीं’

Pannu: अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश के मामले में बुधवार देर रात को न्यूयॉर्क पुलिस की चार्जशीट सामने आई। इसमें एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या करने की कोशिश का आरोप है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, आरोपी को भारत सरकार के एक अधिकारी ने ऐसा करने के लिए कहा था।

अरिंदम बागची ने क्या कहा?

Pannu: अमेरिका के आरोपों पर गुरुवार को विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- ये भारत सरकार की पॉलिसी के खिलाफ है। हम पन्नू की हत्या की कोशिश में भारतीय अधिकारी के शामिल होने को लेकर जांच कर रहे हैं। इसके लिए हाई-लेवल कमेटी भी बनाई गई है। ये बेहद चिंता का विषय है।

आगे अरिंदम बागची ने कहा, ‘जैसा कि हमने पहले कहा है, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए। हम ऐसे इनपुट को बहुत गंभीरता से और उच्च स्तर पर लेते हैं। मामले के सभी पहलुओं पर गौर करने के लिए स्तरीय जांच समिति की स्थापना की गई है।

बागची ने कहा- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित अपराध, तस्करी, बंदूक चलाने वाले चरमपंथियों के बीच कनेक्शन होना भारत की एजेंसियों के लिए भी गंभीर मुद्दा है। जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 22 नवंबर को फाइनेंशियल टाइम्स ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा था कि अमेरिका ने खालिस्तान समर्थित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम किया था। अमेरिकी सरकार ने भारत के इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए भारत को ‘चेतावनी’ जारी की थी।

क्या है पूरा मामला?

Pannu: बता दें कि अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने एक भारतीय नागरिक पर एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। दक्षिणी न्यूयॉर्क जिले के अमेरिकी अटॉर्नी मैथ्यू जी. ऑलसेन ने कहा कि निखिल गुप्ता (52) के खिलाफ हत्या के लिए सुपारी देने का आरोप लगाया गया है।

जिसमें अधिकतम 10 साल जेल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि साथ ही गुप्ता पर सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है जिसमें भी अधिकतम 10 साल जेल की सजा का प्रावधान है।

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता ने न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले सिख अलगाववादी नेता की हत्या के लिए हत्यारे को एक लाख अमेरिकी डॉलर देने की बात स्वीकार कर ली थी। आरोपों के अनुसार, 9 जून 2023 या उसके आसपास गुप्ता ने हत्या के लिए सुपारी दी थी। जिसके अग्रिम भुगतान के रूप में उन्होंने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में हत्यारे को 15 हजार अमेरिकी डॉलर नकद देने के लिए एक सहयोगी की भी व्यवस्था की थी।

क्या हैं आरोप?

Pannu: न्याय विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, “इस साल की शुरुआत में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी ने भारत और अन्य स्थानों पर गुप्ता सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर अमेरिकी जमीन पर एक वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की साजिश रची, जो न्यूयॉर्क शहर में रह रहे हैं भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है।”

इस सरकारी कर्मचारी के नाम का अब तक खुलासा नहीं किया गया है और विज्ञप्ति में उसे “CC-1” के रूप में बताया गया है। न्याय विभाग ने कहा, गुप्ता कथित तौर पर CC-1 का सहयोगी है।

“CC-1 एक भारतीय सरकारी एजेंसी का कर्मचारी है, जिसने खुद को ‘सुरक्षा प्रबंधन’ और ‘इंटेलिजेंस’ में जिम्मेदारियों के साथ ‘वरिष्ठ फील्ड अधिकारी’ के रूप में बताया है, और जो पहले भारत के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत था और ‘युद्ध-शिल्प’ और ‘हथियारों’ में ‘अधिकारी प्रशिक्षण’ प्राप्त किया था।” CC-1 ने भारत से हत्या की साजिश का गाइड किया। विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि उसने संयुक्त राज्य अमेरिका में हत्या की साजिश रचने के लिए कथित तौर पर गुप्ता को भर्ती किया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Randeep Hooda Wedding: शादी के बंधन में बंधे ये बॉलीवुड अभिनेता, सोशल मीडिया पर छाई कपल की पहली तस्वीरें
America: पूर्व विदेश मंत्री हेनरी अल्फ्रेड किसिंजर का 100 वर्ष की उम्र में निधन, US-चीन से ऐसे कराई थी दोस्ती

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।