PM Modi: ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में बोले पीएम मोदी, “देश के हर गांव में ‘मोदी के विकास की गारंटी’ की गाड़ी पहुंचने”

PM Modi: नई दिल्ली में 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर से एक आवाज सुनाई दे रही है कि मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है जहां लोगों की दूसरों से अपेक्षाएं खत्म होती हैं।

PM Modi: विकसित भारत संकल्प यात्रा की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य उन तक पहुंचना है जो अभी तक सरकारी योजनाओं से अछूते रहे हैं। इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं की संतृप्ति हासिल करना और देशभर के नागरिकों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे युवाओं, महिलाओं गरीबों और किसानों का विकास करना चाहते हैं और मानते हैं कि इन चार जातियों का विकास ही सबका विकास सुनिश्चित करेगा।

नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनके 10 साल के काम को देखने के बाद लोगों को उनकी सरकार पर बहुत भरोसा है, साथ ही उन्होंने खुद को नागरिकों का ‘माई-बाप’ मानने और उनके साथ काम करने के लिए पिछली सरकारों की आलोचना की।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनके लिए चार बड़ी ‘जातियां’ गरीब, युवा, महिलाएं, किसान हैं और उनके उदय से भारत विकसित होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की।

प्रधानमंत्री द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करने के उद्देश्य से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। लाभार्थियों से बातचीत के बाद अपनी टिप्पणी में पीएम मोदी ने कहा कि भारत न तो रुकने वाला है और न ही थकने वाला है क्योंकि देश के लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प ले लिया है।

“यहां तक कि देश के विभिन्न कोनों में भी यात्रा को लेकर इतना उत्साह है और इसका एक कारण है, क्योंकि लोगों ने पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी और उनके काम को देखा है और इसलिए, उन्हें सरकार और उसके प्रति बहुत विश्वास है।पीएम मोदी ने कहा, “लोगों ने वह दौर भी देखा है जब पहले की सरकारें खुद को जनता का ‘माई-बाप’ मानती थीं। इसलिए आजादी के दशकों बाद भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा बुनियादी सुविधाओं से वंचित था।”

माई-बाप एक हिंदी शब्द है जिसका सामान्य अर्थ सामंती मानसिकता वाली सरकार है। उन्होंने कहा, आधी से ज्यादा आबादी का सरकारों पर से भरोसा उठ गया है।पीएम मोदी ने कहा कि पहले सरकारें काम करते समय राजनीतिक लाभ और वोट बैंक देखती थीं। “इसलिए, लोग ऐसी ‘माई-बाप’ सरकारों की घोषणाओं पर कभी भरोसा नहीं करते थे।

हमने इसे बदल दिया है और अब सरकार लोगों को भगवान का रूप मानती है और हम ‘सत्ता भाव’ के साथ नहीं, बल्कि ‘सेवा भाव’ के साथ काम करते हैं।” उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के महज 15 दिनों में ही लोग साथ चल रहे हैं, जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, “लोग अब यात्रा में ‘रथों’ को ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के रूप में पहचानने लगे हैं।

अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

PM Modi: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और जन-जन के जीवन में एक अच्छा परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी है कि हर परिवार के जीवन को सुगम बनाएंगे, ये उसी गारंटी की गाड़ी है। ये पीएम मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प की गाड़ी है।”

नोएडा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिस संकल्प यात्रा के आधार पर प्रधानमंत्री का संकल्प कि जन-जन का विकास हो ताकि भारत एक विश्व गुरु के रूप में उभर पाए। हर योजना, हर सुविधा जन-जन तक पहुंच पाए ताकि भारत कि 140 करोड़ जनता इस सपने को संकल्प में बदलकर सिद्धि तक हम ले जाएं।

औषधि केंद्रों की संख्या में की बढ़ोतरी

PM Modi: इस दौरान प्रधानमंत्री ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने महिला किसान ड्रोन केंद्र का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जन औषधि केंद्रों को मोदी की दुकान के नाम से जाना जाता है।

यह जन औषधि केंद्र लोगों के हजारों रुपये बचा रहे हैं जिनका इस्तेमाल वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कर सकते हैं। उन्होंने महिला किसान केंद्र के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण देने की योजना का भी उल्लेख किया।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Pannu: खालिस्तानी पन्नू की हत्या की साजिश के आरोप पर भारत ने अमेरिका को दिया जवाब, कहा- ‘यह भारत की नीति नहीं’
Randeep Hooda Wedding: शादी के बंधन में बंधे ये बॉलीवुड अभिनेता, सोशल मीडिया पर छाई कपल की पहली तस्वीरें

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।