PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिवस पर देश भर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन करेगी बीजेपी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

PM MODI

PM Modi: भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन से 2 अक्तूबर को गांधी जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ चलाएगी। सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन की तैयारियों के संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, संजय बांदी और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी वाली बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ और पार्टी के अन्य भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।

पिछले साल भी पार्टी ने 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया था जिसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी पर प्रदर्शनियां लगाई गई थीं। पार्टी के एक अहम सूत्र ने एएनआई जानकारी दी कि बीजेपी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत 16 दिवसीय ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम चलाएगी। इसी के साथ सांसदों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों में रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान समेत लोगों की सेवा करने वाले कार्य करें।

आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी दिए निर्देश

PM Modi: सूत्रों ने बताया कि सांसदों से यह भी कहा गया कि अगर पात्र लोगों के पास आयुष्मान भारत योजना के कार्ड नहीं हैं तो उन्हें दिलाने में भी सहायता करें।

गुजरात के वडनगर में हुआ जन्म

PM Modi:  इसके अलावा, 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत मनाई जाएगी। बता दें कि बीजेपी ने पिछले साल भी 17 सितंबर से एक पखवाड़े के लिए ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया था। इस बार भी कुछ ऐसे ही आयोजन होंगे। मालूम हो कि पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था, जो उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले का एक छोटा सा शहर है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली राहत, दूसरे केस में जेल में रहना पड़ेगा
Mumbai: ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक से पहले उद्धव गुट ने लगाए सनातनी झंडे,कहा-‘हिंदुत्व ही हमारी पहचान’

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।