PM Modi: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, किए आदि कैलाश महादेव के दर्शन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन किए और पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। यह जोलिंगकोंग इलाका है। यहां से 20 किलोमीटर की दूरी के बाद चीन की सीमा शुरू हो जाती है। नरेंद्र मोदी देश के पहले PM हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत का दर्शन किया।

PM Modi: वे यहां पिथौरागढ़ जिले में करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। पहले पीएम दो दिन (11-12 अक्टूबर) तक उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन किसी वजह से उनका दौरा एक ही दिन का कर दिया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसकी पुष्टि की थी।

14000 फीट ऊपर बसे गुंजी गांव पहुंचे पीएम मोदी

PM Modi: कैलाश दर्शन के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड में धारचूला से 70 किमी दूर और 14000 फीट ऊपर बसे गुंजी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। यह गांव अगले दो साल में बड़े धर्म नगर शिव धाम के रूप में विकसित हो जाएगा। कैलाश व्यू प्वाइंट, ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का धारचूला के बाद यही सबसे बड़ा और अहम पड़ाव होगा। यहां बड़े यात्री निवास, होटल बनेंगे। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क भी मिलेगा। गांव में होम स्टे बढ़ाए जाएंगे।

कैलाश दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने मोदी

PM Modi: इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। यहां से 20 किलोमीटर दूर चीन की सीमा आरंभ होती है। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत का दर्शन किया। भगवान शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा से भरपूर कैलाश पर्वत के दर्शन अब भारत से ही संभव होंगे। इसके लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत का यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित 18 हजार फीट की ऊंचाइयों से, कैलाश पर्वत स्पष्ट दृश्य में प्रकट होता है। इस स्थान से पर्वत तक की हवाई दूरी 50 किलोमीटर है।

जागेश्वर धाम में करेंगे दर्शन

PM Modi: प्रधानमंत्री लगभग 12 बजे दोपहर को जागेश्वर, जिला अल्मोड़ा में जाएंगे। वहां वे जागेश्वर धाम में दर्शन करेंगे। जागेश्वर धाम 6200 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और इसमें 224 पत्थर के मंदिर हैं। 2:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी पिथौरागढ़ पहुँचेंगे, जहाँ उन्हें ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करना होगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने PM मोदी के दौरे के बारे में जानकारी दी। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि PM मोदी के आने से कुमाऊं मंडल में टूरिज्म जरूर बढ़ेगा।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IND v AFG: भारतीय टीम का विजय रथ जारी दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से धोया
AUS v SA: लखनऊ में होगी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर ,कैसी खेलेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।