IND v AFG: भारतीय टीम का विजय रथ जारी दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से धोया

IND V AFG

IND v AFG: कप्तान रोहित शर्मा की 16 चौकों और पांच छक्कों से सजी 131 रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को वर्ल्ड कप मुकाबले में आठ विकेट से रौंद कर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन बनाए जबकि भारत ने रोहित की कहर बरपाती बल्लेबाजी से टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने 35 ओवर में दो विकेट पर 273 रन बनाकर जीत अपने नाम की अफगानिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

IND v AFG: अफगानिस्तान ने बुधवार 11 अक्टूबर को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान हशमतुल्लाह ने 80 रन की पारी खेली जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन की पारी खेली। इन दोनों पारियों की वजह से टीम ने 8 विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया. जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

IND v AFG: अफगानिस्तान की हार से पाकिस्तान को झटका

IND v AFG: टीम इंडिया को मिली इस बड़ी जीत के बाद अंक तालिका में पाकिस्तान दूसरे नंबर से तीसरे स्थान पर खिसक गया। बेहतर नेट रन रेट की बदलौत भारत ने दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया नंबर एक पर न्यूजीलैंड की टीम काबिज है।

IND v AFG: जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अब अगला मैच पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को खेलेगी। पाकिस्तान से काफी तनावपूर्ण मैच रहता है, क्योंकि दोनों टीमें जीत को लेकर उत्साहित रहती हैं। इतना ही नहीं खिलाड़ियों पर जीत को लेकर मनोवैज्ञानिक दबाव भी रहता है। वैसे भी इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान ने अपने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है।

रोहित शर्मा का कमाल

IND v AFG: रोहित शर्मा ने 50 ओवर वर्ल्ड कप में अपना सातवां शतक लगाया। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान महान सचिन तेंदुलकर (6 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन ने 6 शतक 44 पारियों में बनाए थे। जबकि रोहित ने अपने 7 शतक केवल 19 पारियों में बना दिए हैं।

IND v AFG: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने केवल 63 गेंदों में शतक मुकम्मल किया। इसके पहले कपिल देव (72 गेंद) के नाम यह रिकॉर्ड था। कपिल देव का यह रिकॉर्ड 40 साल बरकरार रहा। बहरहाल, रोहित ने यह रिकॉर्ड तोड़ ही दिया।

बुमराह ने झटके 4 विकेट

IND v AFG: भारतीय टीम के तूफान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अफगानिस्तान टीम के लिए नासूर साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा, जिन्होंने 9 ओवर में 76 रन दिए। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर गेंदबाजी की और 43 रन लुटाए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 31 रन दिए। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट झटका। रवींद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला।

नाकाम दिखे अफगानी गेंदबाज़

IND v AFG: अफगानिस्तान के लिए सिर्फ राशिद खान को 2 विकेट मिले। इस दौरान राशिद ने 8 ओवर में ओवर में 57 रन खर्चे बाकी सभी गेंदबाज़ खाली हाथ रहे। टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 8.50 की इकॉनमी से 34 रन लुटाए।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

AUS v SA: लखनऊ में होगी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर ,कैसी खेलेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम जाने संभावित प्लेइंग इलेवन
IND V PAK Match: अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाक मैच में हमले का खतरा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।