AUS v SA: लखनऊ में होगी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर ,कैसी खेलेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

AUS v SA

AUS v SA: वर्ल्ड कप 2023 में आज(12 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। मुकाबला दोपहर 2 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड टीम स्कोर के साथ श्रीलंका पर जीत दर्ज की थी।

AUS v SA: प्रचंड फॉर्म में हैं साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

 

AUS v SA: पिछले एक-डेढ़ महीने में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने वनडे में रनों का अंबार लगाया हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ 400 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही घरेलू वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में 300 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया था। ऊपरी क्रम में क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बवूमा अच्छी शुरुआत देने में माहिर हैं।

 

AUS v SA: वहीं साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर विध्वंसक है। रासी वान दर दुसें, ऐडन मारक्रम और डेविड मिलर तूफानी पारियां खेल चुके हैं। मारक्रम ने श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक ठोक वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

पिच रिपोर्ट

 

AUS v SA: इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है। पिच धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को दिक्कत होती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच की धीमी प्रकृति से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलना शुरू हो जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है। इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम ने वनडे में सर्वाधिक मैच जीते हैं, जिसके चलते टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 108

ऑस्ट्रेलिया- 50

साउथ अफ्रीका- 54

नो रिजल्ट- 1

टाई- 3

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम

 

AUS v SA: 35 डिग्री तापमान में उमस अधिक रहेगी। चटक धूप के साथ बीच बीच में बादलों की भी आवाजाही रहेगी। यानी फैंस को बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देखने को मिल सकता है। ईकाना पर खेलने का ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई अनुभव नहीं है, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी बार इस मैदान पर उतरेगी। पिछले साल इस मैदान पर उसने भारत को नौ रन से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

Written By- Vineet Attri.

IND V PAK Match: अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाक मैच में हमले का खतरा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधान सभा चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगा मतदान पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।