Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने ऐसा क्या पोस्ट किया जो बन गया चर्चा का विषय,जानिए पूरी वजह

Sunil Gavaskar: क्रिकेट के साथ एक नाम लोग कभी नहीं भूलते नाम है।सचिन तेंडुलकर का सचिन और क्रिकेट का रिश्ता ही कुछ ऐसा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम के स्टैंड से लेकर उनकी मूर्ति तक इसी रिश्ते को दर्शाते हैं। लेकिन इस समय चर्चा है उनके नाम वाले रेलवे स्टेशन की जो सूरत में पड़ता है। नाम में जरा ट्विस्ट है।अंग्रेजी में तो ‘Sachin’ ही है, लेकिन हिंदी में है सचीन है।

Sunil Gavaskar: क्योंकि इसका सचिन तेंडुलकर से कोई लेना-देना नहीं है. कनसाड जिले में पड़ने वाले इस स्टेशन का नाम शुरू से सचीन ही है. तो पहले ये क्लियर कर देते हैं कि स्टेशन का नाम सचिन तेंडुलकर के नाम पर नहीं रखा गया है. लेकिन चूंकि नाम लगता वही है, तो गावस्कर उस पर ‘परफेक्ट फ्लिक’ खेल गए हैं. इसी रेलवे स्टेशन से भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने एक फोटो पोस्ट की है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

गावस्कर ने इंस्टाग्राम अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा

 

Sunil Gavaskar: ज्‍यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि देश में ‘Sachin'(सचीन) नाम का भी एक रेलवे स्‍टेशन है। यह स्‍टेशन गुजरात राज्‍य के सूरत शहर के पास मुंबई-अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली लाइन पर स्थित है। हालांकि स्‍टेशन का नाम, मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर पर नहीं रखा गया है।SCH कोड वाले इस स्‍टेशन पर तीन प्‍लेटफॉर्म हैं।देश के महान प्रारंभिक बैटर और पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्कर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी फोटो के साथ इस स्टेशन की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को याद करते हुए कुछ लाइनें भी लिखी हैं। उन्होंने लिखा, “पिछली सदी के उन लोगों की यह कैसी दूरदर्शिता है कि उन्होंने सूरत के पास एक रेलवे स्टेशन का नाम क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक और मेरे पसंदीदा क्रिकेटर, लेकिन उससे भी ज्यादा मेरे पसंदीदा इंसान के नाम पर रखा।’

सचिन तेंदुलकर ने किया कमेंट

 

Sunil Gavaskar: टीम इंडिया के लिए 2 दशक से भी ज्यादा क्रिकेट खेलने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है।उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपके शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं, गावस्कर सर! यह देखकर खुशी हुई कि सचिन का मौसम सुहावना है।’ बता दें कि गावस्कर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, ‘वेलकम टू सचिन सर।

Sunil Gavaskar: बता दें कि, सचिन तेंदुलकर ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब सुनील गावस्‍कर और विव रिचर्ड्स उनके आदर्श हुआ करते थे। 6 मार्च 2021 को सुनील गावस्‍कर ने अपने टेस्‍ट डेब्‍यू की 50वीं वर्षगांठ मनाई थी, इस मौके पर सचिन ने अपने खास पोस्‍ट में लिखा था, ’50 साल पहले आज ही के दिन उन्होंने (सुनील गावस्‍कर ने) क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया था। उन्होंने अपनी डेब्‍यू सीरीज में 774 रन बनाए थे और हममें से हर एक के पास अनुसरण करने के लिए उनके रूप में एक हीरो था।

Sunil Gavaskar: भारत ने वेस्टइंडीज और फिर इंग्लैंड में सीरीज जीती और अचानक देश में खेल को एक नई पहचान मिली। एक युवा लड़के के रूप में मुझे पता था कि मेरे पास कोई है जिसकी ओर मैं (अनुसरण करने के लिए) देख सकता हूं,उसके जैसा बनने की कोशिश कर सकता हूं। इस स्थिति के कभी भी बदलाव नहीं होगा। वह अभी भी मेरे हीरो हैं। गावस्कर, आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 साल पूरे होने की शुभकामनाएं।’

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

UP News: दलित हिंदू किन्नर मुस्कान पर बना रहे थे साथी मुस्लिम किन्नर धर्मांतरण का दबाव,नहीं मानने पर की गई बेरहमी से पिटाई
PM Modi: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों को अगले 5 साल तक मिलेगा मुफ्त राशन; ड्रोन योजना को मिली मंज़ूरी

 

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।