Rajnath Singh: रक्षामंत्री तवांग में सेना के जवानों के साथ शस्त्र पूजन कर मनाएंगे दशहरा का त्योहार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में अग्रिम सैन्य अड्डे पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे। इस दौरान वह सेना के जवानों के साथ शस्त्र पूजा भी करेंगे। वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC) के निकट रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल पर रक्षा मंत्री का सैनिकों के साथ दशहरा मनाने निर्णय ऐसे समय में आया, जब पूर्वी लद्दाख में तीन साल से अधिक समय से भारत-चीन के बीच गतिरोध जारी है।

Rajnath Singh: सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर जमीनी स्थिति की व्यापक समीक्षा भी करेंगे। वो इलाके में कुछ फॉरवर्ड एरिया का दौरा भी कर सकते हैं। राजनाथ सिंह पिछले कई सालों से दशहरे पर शस्त्र पूजा कर रहे हैं। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल भी शामिल है।

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर क्या कहा?

Rajnath Singh: असम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाने से पहले राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “आज मैं असम और अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर तेजपुर पहुंचूंगा। अपनी यात्रा के दौरान, मैं क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बलों के जवानों के साथ बातचीत करूंगा और अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा करूंगा। तवांग में सैनिकों के साथ दशहरा मनाने का इंतजार है।”

एलएसी पर बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों की तैनाती

Rajnath Singh: भारत कहता रहा है कि सीमावर्ती इलाकों में शांति नहीं होने तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते हैं। पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के बाद सेना ने सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के सेक्टरों सहित लगभग 3,500 किमी लंबी एलएसी पर बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों की तैनाती की है।

रक्षामंत्री के इस दौरे से चीन को संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है। भारत-चीन संबंध को सही तरीके से समझने वाले विश्लेषकों का कहना है कि, हाल के दिनों में घटित घटना को लेकर भारत सरकार चीन को लेकर सतर्क है। भारतीय बॉर्डर पर भारत सरकार ने सेना की गतिविधि बढ़ा दी है। सीमा सुरक्षा और चीन को सख्त निर्देश देने के लिए रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश का दौर कर रहे हैं और ये चीन को ये मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि भारत अपनी संप्रभुता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाने को सबसे बड़ी देश भक्ति बताया
Israel-Hamas Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को मिसाइल सिस्टम देने के लिए वर्ल्ड लीडर्स से की बात

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।