Asian Games: एशियन पैरा गेम्स में पुरुषों की हाई जंप टी47 में निषाद कुमार ने भारत को दिलाया गोल्ड

Asian Games: एशियन पैरा गेम्स 2023 का आगाज चीन के होंगझोउ में हो गया है। इसी के साथ भारत का दबदबा भी पैरा गेम्स में शुरू हो गया है। कुल 309 भारतीय एथलीट ने इस बड़े इवेंट में भाग लिया है, जिसमें 196 पुरुष और 113 महिलाएं हैं। एशियन पैरा गेम्स में भारत ने मेंस हाई जंप में कमाल कर दिया। इस इवेंट में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल भारत के नाम रहे। शैलेश कुमार ने स्वर्ण, मरियप्पन थंगावेलु ने रजत तो राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

पैरा-गेम्स में भारत ने जीता गोल्ड

Asian Games: निषाद कुमार ने सोमवार को यहां चौथे एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में नए एशियाई खेलों के रिकॉर्ड के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। जानकारी के अनुसार, निषाद कुमार ने 2.02 मीटर की छलांग लगाकर यह जीत दर्ज की। चीन की होंगजी चेन को रजत (1.94 मी.) मिला। भारत के राम पाल ने भी अपने पांचवें प्रयास में 1.94 मीटर की दूरी तय कर रजत पदक जीता।

इस बीच भारतीय पैरा-एथलीट मोनू घनगास ने पुरुषों के शॉट पुट-एफ-11 फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया। मोनू ने सीजन के अपने चौथे प्रयास में 12.33 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पोडियम स्थान हासिल किया।

इससे पहले, एथलेटिक्स में, शैलेश कुमार (1.82 मीटर), मरियप्पन थंगावेलु (1.80 मीटर) और राम सिंह (1.78 मीटर) ने पुरुषों की ऊंची कूद-टी63 स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Rajnath Singh: रक्षामंत्री तवांग में सेना के जवानों के साथ शस्त्र पूजन कर मनाएंगे दशहरा का त्योहार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Loksabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाने को सबसे बड़ी देश भक्ति बताया

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।