Ram Mandir: कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने पीएम मोदी के 11 दिन के व्रत पर उठाए सवाल

Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी ने जो कठिन अनुष्ठान किया था उसको कांग्रेस के एक नेता ने झूठा बताया है।कांग्रेस के नेता कितने राम बड़े राम विरोधी ये तो अब उनकी इन हरकतों से पता चल रहा है।

क्या है पूरा मामला?

Ram Mandir:  राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी द्वारा किया गया 11 दिन के व्रत वाले अनुष्ठान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने झूठा बताकर विवादित बयान दिया है। जिसको सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके वीरप्पा मोइली ने कहा है कि मुझे पीएम मोदी पर संदेह है कि क्या उन्होंने 11 दिन का उपवास किया भी है या नहीं यदि उन्होंने बिना व्रत किए गर्भगृह में प्रवेश किया है, तो उन्होंने उस स्थान को अपवित्र कर दिया है। अब उस स्थान पर शक्तियां उत्पन्न नहीं हो पाएंगी।

मोइली बोले इतने दिनों तक भूखा नहीं रह सकता इंसान

Ram Mandir: मोइली ने आगे बताया कि एक डॉक्टर के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान मुझे बताया था कि एक शख्स इतने दिनों तक बिना खाए-पीए जीवित नहीं रह सकता है। अगर वह जीवित है तो यह चमत्कार है।

अनुष्ठान के लिए पीएम ने विभिन्न ग्रंथों में निर्धारित कई प्रथाओं का पालन किया जा। उन्होंने अपने विशेष अनुष्ठान के दौरान फर्श पर कंबल ओढ़कर सोए थे और पूरे दिन केवल नारियल पानी पीते थे। इन 11 दिनों में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कई राम भजन और गीत भी शेयर कर रहे थे।

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इन दिनों अलग अलग राज्यों का दौरा किया और वहां के मंदिरों में पूजा अर्चना की। इसके अलावा पीएम ने गौ-पूजा की और हर रोज गाय को चारा खिलाया. उन्होंने हर रोज विभिन्न प्रकार के ‘दान’ भी किए, जिसमें ‘अन्नदान’, और कपड़े देना आदि शामिल है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bharat Jodo Nyay Yatra: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर बोले राहुल गांधी, कोई राम लहर नहीं
Saif Ali Khan: सर्जरी के बाद डिस्चार्ज हुए ये अभिनेता साथ दिखाई दी उनकी बेटर हाफ

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।