Ramnavmi Violence in Bihar: नालंदा और सासाराम में शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

Ramnavmi Violence in Bihar

Ramnavmi Violence in Bihar: बिहार में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सासाराम के बाद नालंदा के बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दीवान के पास दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की खबर आ रही है।पथराव और वाहनों में आगजनी भी हुई। पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद हैं।

बिहारशरीफ के नालंदा इलाके में दो संप्रदायों के बीच में हुई झड़प

Ramnavmi Violence in Bihar: बता दें कि बिहारशरीफ में झड़प के दौरान फायरिंग कर दी गई, जिसमें दो लोगों को गोली लगी है। वहीं, इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और कई गाड़ियों और घरों को आग के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नालंदा के बिहार शरीफ में रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था।

शोभायात्रा जब गगन दीवान (कांटा पर) मोहल्ले पहुंची तब विशेष संप्रदाय के लोगों ने उनके उपर पथराव करने लगे और इसके बाद यहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और इस दौरान दो लोगों को गोली लगी है और कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं सासाराम में भी स्थिति तनावपूर्ण है। 

सासाराम में शोभायात्रा को लेकर हुआ था विवाद

Ramnavmi Violence in Bihar: आपको बता दें कि गत गुरुवार को सासाराम में हिंदू संगठनों के द्वारा रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई थी। वहीं, सहजलाल इलाके में नारे लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई और लोगों के साथ मारपीट की गई और तब वहां जाकर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया था।

सासाराम के ADM चंद्रशेखर ने हिंसा को लेकर कहा कि “2 पक्षों में कुछ तनाव है। पत्थरबाजी भी हुई थी जिसे प्रशासन द्वारा शांत कराया गया। लोगों ने कुछ घरों में आग भी लगाई थी, जिसे बुझाया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद है।”

DIG नवीन चंद्र झा: स्थिति नियंत्रण में, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

वहीं  शाहाबाद के DIG नवीन चंद्र झा ने हिंसा को लेकर कहा कि “सासाराम में इस समय तनाव व्याप्त है लेकिन, स्थिति नियंत्रण में है। जिले के सभी पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

वहीं, झड़प के अगले दिन दूसरे पक्ष के लोग सड़कों पर उतर गए और देखते ही देखते सासाराम के बस्ती मोड़, चौखंडी, आदमखानी, सोना पट्टी आदि इलाके में पथराव शुरू हो गया। पथराव के बाद झोपड़ीनुमा घरों में आग लगा दिया गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। मामले को गंभीरता को देखते हुए सासाराम में पुलिस ने धारा 144 लगा दिया है. फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण पाया जा चुका है।

 

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार को घेरा

वहीं, सासाराम में हुई हिंसा पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार को घेरा है। सिन्हा ने कहा कि “सासाराम में जो घटना घटित हो रही उस पर सदन को सरकार को बताना चाहिए, सरकार अपराध पर मौन है। कुर्सी के लिए ये समझौता कर रहे हैं। सत्ता में बैठने का इन लोगों को नैतिक अधिकार नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि ये लोग सत्ता में हैं और गृह विभाग इनके पास है, किसकी जिम्मेदारी हैबीजेपी कभी ऐसे लोगों को संरक्षित नहीं करती है। ये महागठबंधन सरकार की सुनियोजित साजिश है। देश के गृह मंत्री आ रहे हैं और इन्हें घबराहट हो रही है। ये इन्हें पच नहीं रहा है। ये भटकाने के लिए ऐसा वातावरण बना रहे हैं और अपराध चरम पर है।”

राजद विधायक: ‘कुछ लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं

वहीं, इस मामले पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि “कुछ लोग ऐसे हैं जो माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, ऐसे लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सासाराम में जो कुछ हुआ है यह कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा सब कुछ किया है। चुनाव आया है तो दंगा फैला कर फायदा लेना चाहते हैं लोग, इन सब से कुछ नहीं होने वाला है। जानबूझकर माहौल बिगाड़ा जा रहा है ताकि चुनाव में इसका फायदा उठाया जाए।”

ये भी पढे़ं…

Ramnavmi Violence: सुभेंदू अधिकारी ने हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में की याचिका दायर, वहीं ममता ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठाहराया
Maharashtra: सांभानगर में फिर हुई पत्थरबाजी, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात,संजय राउत का दावा- “सरकार प्रायोजित है दंगा”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।