Ramnavmi Violence: सुभेंदू अधिकारी ने हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में की याचिका दायर, वहीं ममता ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठाहराया

Ramnavmi Violence
Ramnavmi Violence: पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में हावड़ा और डालखोला में रामनवमी के दिन हुई  दो गुटों के बीच हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें NIA जांच और ऐसे क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की गई है। कार्यवाहक न्यायमूर्ति ने जनहित याचिका दायर करने की अनुमति दी और उसे 3 अप्रैल को सूची के शीर्ष पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। वहीं हावड़ा में डालखोला में हुई हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।

Ramnvami Violence: पुलिस पर लगाया पक्षपात का गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी हावड़ां में हई हिंसा ममाले में कहा कि “यहां पहले शांति और अमन बहाल करने का हमारा अनुरोध है। पुलिस कुछ काम नहीं कर रही है। हिंदू के जितने भी घर थे, उन्हें खत्म कर दिया गया। काजीपाड़ा क्षेत्र में सभी हिंदुओं को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। पुलिस के सामने सभी संपत्ति खत्म हो रही है।”

गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से लिया हालात का जायजा

Ramnavmi Violence:इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को फोन कर स्थिति की जानकारी ली है. उन्होंने राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को भी फोन किया।

Ramnavmi Violence: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर कहा कि “केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था…ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो।”

Ramnavmi Violence: गौरतलब है कि गुरुवार (30 मार्च) को हावड़ा शहर में काजीपाडा इलाके के आसपास रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीचझड़प हो गई थी। इसके बाद पुलिस की भारी तैनाती की गई थी। जिसके बाद के बाद शांति बरकरार थी लेकिन शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद फिर दोनों समुदायों के बीच हिंसा हुई।

हिंसा के दौरान कई दुकानों और ऑटोरिक्शा में तोड़फोड़ की गई, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कार में आग लगा दी गई। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाडिय़ों का इस्तेमाल किया गया। भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने बल का इस्तेमाल किया।

ममता बनर्जी: हिंसा के लिए भाजपा और हिंदू संगठन जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी के पावन अवसर पर निकाली गई शोभयात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के लिए  बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। बनर्जी ने एबीपी आनंदा से कहा कि “हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और ना ही मुस्लिम थे। बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता भी हथियारों के साथ हिंसा में शामिल हुए थे।”

ये भी पढे़ं…

Maharashtra: सांभानगर में फिर हुई पत्थरबाजी, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात,संजय राउत का दावा- “सरकार प्रायोजित है दंगा”
Ramnavmi Violence: गुजरात के वडोदरा में शोभायात्रा पर पथराव, महाराष्ट्र में मंदिर के बाहर आगजनी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।