IPL 2023: आज होंगे दो मुकाबले, पहले मैच में पंजाब की टक्कर कोलकाता से, नीतीश की कप्तानी की होगी अग्नि परीक्षा

PBKS Vs KKR

सार- मोहाली पर होने वाले इस मैच में बारिश का साया रहेगा। मैच में बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है। मैच से एक दिन पहले मोहाली में तेज बारिश हुई थी। मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी, लेकिन अगर बारिश हुई या बादल छाए रहे तो स्थिति बदल भी सकती है।

IPL 2023: आईपीएल 2023 का पहला डबल हेडर मतलब (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। खिलाड़ियों की चोट और कुछ विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के बीच किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें शनिवार को होने वाले आपसी मुकाबले में अपना श्रेष्ठ देने को बेताब होंगी।

इस सीजन में दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ उतर रही हैं। अनुभवी शिखर धवन पंजाब की कमान संभाल रहे हैं तो केकेआार की अगुआई नीतीश राणा कर रहे हैं। राणा को चोटिल चल रहे श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी सौंपी गई है।

IPL 2023: बेयरस्टो के न होने से होगा नुकसान ?

IPL 2023: पंजाब किंग्स में जॉनी बेयरस्टो बाहर हो गए हैं और लियाम लिविंगस्टोन भी पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। कागजों पर पंजाब की टीम मजबूत नजर आ रही है, लेकिन बेयरस्टो के बाहर होने से उसका संयोजन बिगड़ सकता है। पंजाब ने बेयरस्टो की जगह मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया है

नीतीश पर बड़ी जिम्मेदारी

पंजाब ने पिछले 15 वर्षों में कभी खिताब नहीं जीता है। टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी और पहले सत्र में सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। दूसरी ओर केकेआर के लिए कोच चंद्रकांत पंडित की मौजूदगी काफी महत्वपूर्ण होगी। श्रेयस अय्यर की कमी टीम को खलेगी। नए कप्तान नीतीश के लिए दोहरी जिम्मेदारी निभाना बड़ी चुनौती है।

IPL 2023: धवन के पास इससे पहले हैदराबाद की कप्तानी का अनुभव है लेकिन अपनी बल्लेबाजी के अलावा उनके लिए भी कप्तानी के हुनर की परीक्षा होगी। केकेआर को पहले मैच में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और लिटन दास की सेवाएं नहीं मिलेंगी। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीज, वेंकटेश अय्यर की भूमिका काफी अहमियत रखती है।

मैच पर बारिश का साया

 

 

मोहाली पर होने वाले इस मैच में बारिश का साया रहेगा। मैच में बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है। मैच से एक दिन पहले मोहाली में तेज बारिश हुई थी। मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी, लेकिन अगर बारिश हुई या बादल छाए रहे तो स्थिति बदल भी सकती है।

 

दोनों स्क्वॉड

 

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, डेविड वीजे, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेट कीपर), नारायण जगदीशन (विकेट कीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्ग्युसन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, शिवम सिंह, अठारवा तैडे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, बलतेज सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सैम करन, मोहित राठी, मैथ्यू शार्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, प्रभसिमरण सिंह, राहुल चाहर, नैथन एलिस, कैगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, विद्वत कविराप्पा, राज बावा

Written By— Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

IPL 2023:अलग ‘इम्पैक्ट’ होगा 16वें साल का, गुजरात और CSK की भिड़ंत से IPL 2023 का होगा आगाज
IPL: झाड़ू-पोछा लगाने वाले अलीगढ़ के बेटा रिंकू अब आईपीएल में लाखों रुपये कमाते हैं, पढ़िए पूरी कहानी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।