Rohit Pawar: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पोते रोहित की ED के सामने पेशी, समर्थन में उतरे शरद पवार

Rohit Pawar: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार के पोते रोहित पवार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। इस दौरान राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद थी। ED के एक अधिकारी ने बताया है कि एनसीपी विधायक रोहित पवार को सहकारी बैंक घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा बयान

Rohit Pawar: महाराष्ट्र राज्य सहकारी ( MSC) बैंक घोटाले के सिलसिले में एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार से ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के बीच एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि, “आंकड़े बताते हैं कि इस देश में 90 से 95 प्रतिशत जो IT, CBI और ED के मामले हैं वो विपक्ष पर हैं। आंकड़े खुद बात करते हैं।”

वहीं, महाराष्ट्र राज्य सहकारी (MSC) बैंक घोटाले के सिलसिले में ED द्वारा NCP-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार को बुलाए जाने पर एनसीपी-शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

एनसीपी अध्यक्ष सुप्रिया सुले बोली…

Rohit Pawar: एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा है कि, जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। मुझे ईडी पर पूरा भरोसा ही नहीं मुझे पूरा यकीन है कि वे रोहित का पक्ष सुनेंगे हम जा रहे हैं। सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करें क्योंकि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

5 जनवरी को ईडी ने कई जगहों पर की थी छापेमारी

Rohit Pawar: आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 5 जनवरी को बारामती, पुणे, औरंगाबाद और कुछ अन्य जगहों पर रोहित पवार के स्वामित्व वाली कंपनी बारामती एग्रो और अन्य संबंधित संस्थाओं के परिसरों पर छापा मारा था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट से विधायक रोहित पवार बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और राज्य के उपमुख्यमंत्री और बारामती से विधायक अजीत पवार के भतीजे हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

कर्पुरी ठाकुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को मरणोपरांत भारत रत्न, मोदी है तो मुमकिन है आज ये सबित हो गई-जीतन राम मांझी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा: आज 11 वां दिन, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-“न्याय यात्रा में हिंसा को भड़का…”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।