Loksabha Election 2024: चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन को लगा जोर का झटका, ममता बनर्जी और केजरीवाल लड़ेंगे अकेले चुनाव

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को जोर का झटका लगा है। विपक्षी गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सूत्रों से खबर ये आ रही कि पंजाब में भी केजरीवाल की पार्टी आप भी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें है। इसके बाद जानकार ये भी मानकर चल रहे है कि दिल्ली में भी आप और कांग्रेस का गठबंधन खटाई में पड़ता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एकला चलो की नीति’ पर चलते हुए ऐलान किया कि “2024 आम चुनाव में पार्टी अकेले बंगाल की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी ओर से गठबंधन में शामिल पार्टियों को सीट बंटवारे पर प्रस्ताव दिया गया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया इसके बाद उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।”

 ममता बनर्जी: कांग्रेस के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई

Loksabha Election 2024: ममता बनर्जी ने आगे कहा कि “कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई।मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि गठबंधन में क्या होगा? हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और इसलिए बंगाल में हैं। उन्होंने दावा किया कि हम अकेले ही बीजेपी को हरा देंगे। ममता ने कहा कि मैं I.N.D.I गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है, लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।”

 ममता बनर्जी: मेरे सभी सुझाव नकारे

Loksabha Election 2024: ममता बनर्जी ने जब यह ऐलान किया, उपेक्षा का दर्द और तल्खी भी झलकी। उन्होंने कहा कि मैंने जो भी सुझाव दिए, वह सभी नकार दिए गए। इन सबके बाद हमने बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी शिष्टाचार के नाते भी उनको नहीं दी गई। ये पूरी तरह गलत है।

कांग्रेस ने मांगी थी इतनी सीटें

Loksabha Election 2024: ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस सीटों को लेकर अनुचित मांग कर रही है। 10-12 लोकसभा सीटों की मांग गैर-वाजिब है। ममता बनर्जी ने ये बात बीरभूम जिले की पार्टी इकाई की बैठक में कही,सूत्रों का कहना है कि TMC ने बंगाल में कांग्रेस को दो सीटें देने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन कांग्रेस ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया।

अधीर को घेरने की पूरी तैयारी

Loksabha Election 2024: ममता बनर्जी का बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिले पर अधिक फोकस है। दरअसल, ये क्षेत्र कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का गृह निर्वाचन क्षेत्र है। अधीर रंजन चौधरी कई बार ममता पर हमले बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि ममता हमसे गठबंधन नहीं करना चाहती, क्योंकि वो भाजपा की मदद कर रही हैं। ममता ने अधीर के क्षेत्र के TMC नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने हिसाब से आने वाले लोकसभा चुनाव की योजना बनाना शुरू कर दें।

कांग्रेस को दो सीटें देगी टीएमसी

Loksabha Election 2024: रिपोर्ट्स की माने तो, बंगाल में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए 10 से 12 सीटों की मांग कर रही है, जबकि TMC केवल दो सीटें देने पर अड़ी है। यह वे सीटें हैं जिन्हें कांग्रेस ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीता था। TMC, कांग्रेस और बंगाल की लेफ्ट पार्टियां भी I.N.D.I.A का हिस्सा हैं।

Loksabha Election 2024: गौरतलब है कि टीएमसी ने साफ किया था कि वह कांग्रेस को दो सीटें देगी। कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से दो सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले ममता बनर्जी ने सद्भावना रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि “BJP की मदद करोगे तो अल्लाह कसम कोई माफ नहीं करेगा… हम तो माफी नहीं करेंगे….”

Written By- Polline Barnard

ये भी पढ़ें…

Rohit Pawar: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पोते रोहित की ED के सामने पेशी, समर्थन में उतरे शरद पवार
भारत जोड़ो न्याय यात्रा: आज 11 वां दिन, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-“न्याय यात्रा में हिंसा को भड़का…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।