Sanjay Nishad: निषाद पार्टी के अध्यक्ष का ऐलान, एनडीए में फूट का डर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

लगेपो्

Sanjay Nishad: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है ऐसे ही विपक्ष में बोखलाहट बढ़ती जा रही है। बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए विपक्ष तमाम तरह की कोशिश कर रहे है। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों ने इंडिया नाम से महागठबंधन बनाया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में भी एकता नजर आने लगी है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी प्रमुख और वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री डा.संजय निषाद के एक एलान ने राज्य में सियासी हलचलों को बढ़ा दिया है।
आपको बता दे कि डा.संजय निषाद बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। पहले उन्होंने फूलन देवी हत्याकांड को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को पत्र लिखा। फिर इसके बाद अब उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है निषाद पार्टी अब लोकसभा की 37 सीटों पर लड़ने को तैयार है।

संजय निषाद ने ट्वीट कर किया ऐलान 

Sanjay Nishad: हम अपने चुनाव चिन्ह से ही चुनाव लड़ेंगे संजय निषाद के इस एलान के बाद से राज्य के सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। इसके बाद से तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं । ट्वीट में आगे लिखा है कि बीजेपी 2019 में जिन जिन सीटों पर चुनाव हारी थी वो सभी सीटे हमें दे दे। हम उन्हें जीतकर देंगे। निषाद पार्टी के अध्यक्ष का बयान उस समय आया है जब हाल ही के दिनों में यूपी एनडीए में जब सुभासपा शामिल हुई है।

इसके अलावा बीते कुछ दिनों में सपा और बसपा के कई बड़े नेता बीजेपी में सामिल हुए है।राजनीति के जानकारों की मानें तो जब से ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी का दामन थामा है तब से ही निषाद पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर दबाव बना रही है।

बीजेपी के साथ यूपी में 3 दल

Sanjay Nishad: अब राज्य में बीजेपी गठबंधन के साथ तीन दल हो गए हैं। बीजेपी के साथ अब सुभासपा, अपना दल एस और निषाद पार्टी है। बता दें कि दिल्ली में एनडीए की बैठक में कुल 38 दल शामिल हुए थे, जबकि विपक्षी दलों के महागठबंधन इंडिया में 26 दल शामिल हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Kargil: पाकिस्तान पर भड़के राजनाथ सिंह, कहा- जरूरत पड़ी तो LOC भी पार कर देंगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Delhi:पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर-‘भारत मंडपम’ का किया उद्घाटन, कहा-“भारत के बढ़ते कदम और भारत के बढ़ता कद को देखेगी पूरी दुनिया”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।