श्री अन्न: पीएम मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में की शिरकत, कहा-“मिलेट्स को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत भी किया सिलेक्ट”

श्री अन्न
श्री अन्न: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुब्रमण्यन हॉल में ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूसा में स्थित IARI कैंपस में लगे विभिन्न स्टॉल का ऑडियो विजुअल देख रहे हैं।इस उद्घाटन समारोह में छह देशों के कृषि मंत्री भी मौजूद रहे। 

पीएम मोदी: मिलेट्स फूड प्रोडक्ट की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “मिलेट्स फूड प्रोडक्ट की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी है और अब जगह-जगह मिलेट्स कैफे नजर आने लगे हैं। मिलेट्स को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत भी सिलेक्ट किया गया है।”

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर: पीएम मोदी के मार्गदर्शन की वजह से कार्यक्रम ऊंचाई की ओर आग्रसर

श्री अन्न: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा किआज मिलेट्स का शुभारंभ उत्सव है, मिलेट्स विषय को लेकर जब भी कोई सवाल आया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही उत्साह से हम सब लोगों का मार्गदर्शन किया और उसी के परिणामस्वरूप ये कार्यक्रम ऊंचाई पर पहुंच रहा है।”

कृषि मंत्रियों के साथ गोलमेज सत्र और द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। इस वैश्विक सम्मेलन में 100 से अधिक देशों की भागीदारी होने की संभावना है और दुनियाभर से कई हितधारक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

श्री अन्न: भारत कोमोटे अनाजों के वैश्विक केंद्रके रूप में स्थापित करने का लक्ष्य

गौरतलब है कि भारत सरकार का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 को किसानों, उपभोक्ताओं के समग्र लाभ और जलवायु के लिए एक जन आंदोलन बनाना है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने आईवाईएम 2023 के लक्ष्यों को हासिल करने और भारत कोमोटे अनाजों के वैश्विक केंद्रके रूप में स्थापित करने के लिए बहुहितधारक सहयोगपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया है।

इसमें किसानों, स्टार्टअप, निर्यातकों, खुदरा व्यवसायों, होटल संघों तथा भारत और विदेशों में सरकार के विभिन्न अंगों को शामिल किया गया है। वर्ष 2023 मोटे अनाजों को अपनाने और बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साल भर चलने वाले अभियान और अनेक गतिविधियों का साक्षी बनेगा।

ये भी पढ़ें…

Weather: यूपी-बिहार में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के साथ अलर्ट जारी, दिल्ली में खुशनुमा मौसम
Prayagraj: खाना-पानी न मिलने से माफिया अतीक अहमद के 2 खूंखार कुत्तों की मौत

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।