Umesh Pal Hatyakand: योगी सरकार एक्शन में,अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर चला बुलडोजर

Umesh pal hatyakand

Umesh Pal Hatyakand: योगी सरकार ने पहले से ही प्रदेश में अपराध को लेकर जीरो टालरेंस नीति अपना रखी थी। माफियाओं आर अपराधियों के सपने में तो पहले से ही योगी आदित्यनाथ आते रहे है और जब (माफिया आर अपराधी) गहरी नींद में सो रहे होते तब भी  बाबा बुलडोजर के खौफ से उनकी रुह  कांप जाती है। जब से उमेश पाल को दिनदहाड़ें अपराधियों ने गोलियों से भून डाला है तब से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुस्सें में नजर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ को विधानसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून- व्यवस्था को लेकर तंज कसा तब योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपराधियों को लेकर जो कहा उसके बाद अपराधियों की शामत ही आ गयी।

Umesh Pal Hatyakand: अतीक अहमद के करीबियों की संपत्ति पर चल रहा है बाबा का बुलडोजर

आप सोच रहे होंगे की उन्होंने ऐसा क्या कहा कि अपराधी और माफिया थर-थर कांपने लगे तो हम बता दें कि उन्होंने कहा कि माफिया और अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे। योगी ने यूपी पुलिस को खुली छूट दे दी और 24 घंटोे के भीतर ही पुलिस ने उमेश पाल के हत्यारों को योगी की पुलिस मुठभेंड़ में मार रही है या फिर गिरफ्तार कर रही है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके गुर्गो का हाथ सामने आ रहा है।  उमेश पाल हत्याकांड मामले में अब प्रशासन प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी ज़फर के आवास को तोड़ रही है।

Umesh Pal Hatyakand: गोर करने वाली बात ये है कि जफर इस्लाम अतीक अहमद के सबसे अहम करीबियों में से एक है। उसे माफिया अतीक अहमद का राइटहैंड माना जाता है। इसी तरह रुखसााना के घर पर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी बुलडोजर चलावाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि उमेश हत्याकांड में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार रुखसाना के नाम पर है। इसी को लेकर पीडीए यह कार्रवाई करने जा रहा है।

इसी तरह उमेश पाल हत्याकांड में ताबड़तोड़ गोली चलाने वाले गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी चल रही है। गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक से पहले मुख्तार, अभय सिंह और बब्लू श्रीवास्तव गैंग के साथ कई वारदातों में शामिल रहा है।  1998 के बाद गुड्डू माफिया अतीक अहमद  के संपर्क में आया और तब से ही वो अतीक के लिए काम कर रहा है।

वो भी राजू पाल हत्याकांड में माफिया अतीक के साथ  आरोपी था और सीबीसीआईडी की चार्जशीट में गुड्डू मुस्लिम का नाम शामिल था। बताया ये भी जा रहा है कि गुड्डू लंबे समय से अतीक के गिरोह के लिए बमबाजी का काम कर रहा था। एसटीएफ  गुड्डू मुस्लिम के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में ले चुकी है।

गौरतलब है कि पहले योगी की पुलिस ने मुख्य आरोपी अरबाज को मार गिराया और दूसरे आरोपी सदाकत को पुलिस ने दबिश डालते हुए गिरफ्तार कर लिया। मुस्लिम कालेज के रूम नं-36 में रहता था आरोपी सदाकत। इसी रूम में सदाकत ने उमेंश पाल के हत्याकांड के आरोपियों के साथ योजना बनाई थी। वो नेपाल भागने की फिराक में था। अरोपियों के नजदीकी संबंध अतीक से निकल कर आ रहे है औऱ अब अतीक को भी अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है।

ये भी पढ़ें…

UP News: उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक को सता रहा है एनकाउंटर का डर, पुलिस ने अतीक अहमक के नजदीकी अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कसा तंज, कहा-“अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते थे, पद्म श्री देने की बात करते थे”..
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।