Valentine’s Day: घंटों के हिसाब से किराए के बॉयफ्रेंड का भारत में भी चलन शुरू, किराया 3 हजार

प्रतीकात्मक चित्र

Valentine’s Day: मोहब्बत बखेरने वाला फरवरी महीने के सप्ताह अब खत्म होने से पहले अपने पूरे रंग बखेर रहा है। तमाम वादों, मुलाकातों को पूरा कर प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे की तैयारी में लगे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो सिंगल हैं और इस मोहब्बत वाले सप्ताह का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो अब थोड़े से पैसे खर्च करें और किराये पर बॉयफ्रेंड ले लें। हालांकि ये सुविधा अभी केवल लड़कियों के लिए ही है। लड़कियां एक एप से किराये पर बॉयफ्रेंड ले सकती हैं और उस एप का नाम है ‘रेंट अ बॉयफ्रेंड’ जिससे ऑनलाइन बॉयफ्रेंड मिलते हैं।

सेलिब्रिटी से लेकर आम लड़कों तक का अलग-अलग किराया

इन ऐप्स पर लड़कों की प्रोफाइल कई कैटेगरी में हैं, जहां मॉडल, सेलिब्रिटी और आम लड़कों तक के साथ वक्त गुजारने के कई ऑप्शन हैं। हालांकि, बॉयफ्रेंड को किराए पर लेने के लिए लड़कियों को पर्स भी खाली करना पड़ता है। ऐप डाउनलोड करने के बाद फोन पर लड़कों की प्रोफाइल डिस्प्ले होने लगती है।

Valentine’s Day: अगर कोई लड़का पसंद आता है, तो उसके बाद ‘फिक्स मीटिंग’ का ऑप्शन खुलता है। इसके बाद पेमेंट करनी होती है। साथ ही अपना नाम, ई-मेल आईडी, जन्म की तारीख, शहर और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करना होता है, तभी किराए पर बॉयफ्रेंड बुक हो पाता है। बॉयफ्रेंड के चार्ज कुछ इस तरह हैं, सेलिब्रिटी का 3 हजार, मॉडल 2 हजार, आम आदमी 400 रुपये किराया है।

लड़कियां जो रिलेशनशिप और कमिटमेंट से दूर रहना पसंद करती हैं यह ऐप उनके काम का है। वैलेंटाइंस डे पर इंप्रेशन जमाना हो, एक अदद बॉयफ्रेंड के साथ घूमने की तमन्ना हो तो ऐप के जरिए कुछ घंटों के लिए एक परफेक्ट हैंडसम, इंटेलिजेंट जेंटलमैन बुक कर सकती हैं।

Valentine’s Day: आपको बता दें, कि साल 2010 में चीन की कई वेबसाइट्स पर रेंट पर बॉयफ्रेंड के कई विज्ञापनों ने जोर पकड़ा। इसके पीछे का कारण था युवाओं का काम में व्यस्त रहना। चीन में नया साल शुरू होने पर वहां के युवा परिवार से मिलने जाते हैं। परिवार को खुशी देने के लिए वे नकली बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से मिलवाने लगे, ताकि यह दिखा सकें कि वे रिलेशनशिप में हैं।

जापान के लोग कितने मेहनती हैं, यह पूरी दुनिया जानती है। इस वर्क लोड के बीच भी वहां की लड़कियां किराए के बॉयफ्रेंड की तलाश में जुटी हैं। वहीं, जापानी लड़कों ने इसे फुल टाइम जॉब बना लिया है। ‘सूडो’ यानी फेक बॉयफ्रेंड बनाने के लिए वहां की लड़कियां 1 घंटे के लिए किराए के बॉयफ्रेंड को 5000 जापानी येन यानी 3156 रुपए का रेंट दे रही हैं।

सिंगल लोगों को खुशी देते हैं ये ऐप

डॉ. गीतांजलि कहती हैं कि आजकल लोग अपनी जिंदगी में इतने बिजी हैं कि उनके पास रिलेशनशिप के लिए वक्त नहीं है। आज के युवा कमिटमेंट से भी बचते हैं। सिंगल रहने के पीछे कोई भी कारण हो सकता है।

वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही बाजार में चारों तरफ इसकी धूम शुरू हो जाती है। आसपास का माहौल रोमांटिक दिखता है। रोमांटिक कपल्स को देखकर सिंगल्स अपने आप को और अकेला महसूस करने लगते हैं।

सिंगल्स के मन में कई तरह की बातें आती हैं। जैसे- सब लोग रिलेशनशिप में हैं लेकिन मैं ही क्यों अकेली हूं? मैं क्या करूं? किसे तलाशूं? इस तरह उनका अकेलापन बढ़ता है जो डिप्रेशन में तब्दील हो जाता है।

Valentine’s Day: वैलेंटाइन वीक पर कई पार्टियों, क्लबों, पब में सिंगल लोगों को एंट्री भी नहीं मिलती। ऐसे में इस तरह के ऐप टेंपरेरी ही सही, लेकिन अच्छा खासा हल हैं। कुछ घंटे के लिए सिंगल इंसान का अकेलापन दूर हो जाता है। उसे कोई बात करने वाला मिल जाता है। आइडियल पार्टनर की ख्वाहिश भी पूरी हो जाती है, भले ही यह सब नकली और दिखावटी हो।

ये भी पढें..

Jattari: सड़क के गहरे गड्ढ़े ने प्रेमी के सामने ले ली प्रेमिका की जान, विभागीय अधिकारियों के मुंह से नहीं निकली आह

International News: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने की पहल करें मोदी, अमेरिका ने कहा-हम करेंगे स्वागत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।