पश्चिम बंगाल: संदेशखाली जाने के दौरान लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा को रोका, तापस रॉय ने बताया क्यों छोड़ी पार्टी

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली जाने के लिये निकले भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, विधायक अग्निमित्रा पाल और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा विधानगर पुलिस ने न्यू टाउन में राेक दिया है। भाजपा विधायकाें द्वारा लगातार प्रतिवाद करने के बावजूद पुलिस ने भाजपा नेताओं को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है।

महिला नेताओं को रोका

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए कथित महिला उत्पीड़न के मामले पर पूरे बंगाल में हंगामा मचा हुआ है। पीड़ित महिलाओं से मिलने के लिए भाजपा की महिला नेता संदेशखाली जा रही थीं, लेकिन कोलकाता के न्यू टाउन में सुरक्षाबलों ने उन लोगों को रोक दिया। बाद में पुलिस ने सांसद लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल सहित कई महिला नेताओं को हिरासत में ले लिया।

ममता बनर्जी डरी हुई हैं

पश्चिम बंगाल की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘पूरा देश संदेशखाली की स्थिति देख रहा है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी संदेशखाली जाने के बजाय टीएमसी की रैली में भाग ले रही हैं। ममता बनर्जी डरी हुई हैं। बंगाल में कई संदेशखाली हैं। एक दिन, पश्चिम बंगाल के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि ममता बनर्जी सड़क पर आ जाएं। पुलिस हमें गिरफ्तार क्यों कर रही है, हमने क्या किया है?’

भाजपा नेता तापस रॉय ने कहा, “(TMC) छोड़ने के कई कारण हैं, जैसे अराजकता, संदेशखाली और माताओं-बहनों के आंसू। मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सका। ऐसे बंगाल के लिए हमने TMC नहीं बनाई थी।”

सुकांत मजूमदार ने एक्स पर ट्वीट कर कहा

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने शेख शाहजहां को CBI से बचाने की हर तरह की कोशिश की थी लेकिन भारत के न्यायतंत्र ने फिर साबित कर दिया कि भारत का संविधान बहुत शक्तिशाली है… न्यायतंत्र ने ममता बनर्जी की सरकार के गाल पर तमाचा मारा और उन्हें बाध्य होकर शेख शाहजहां को सौंपना पड़ा।”

क्या है संदेशखाली विवाद?

कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमाओं पर स्थित संदेशखाली इलाका एक महीने से अधिक समय से शाहजहां और उनके समर्थकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के साथ उबाल पर है। दरअसल गांव की महिलाओं ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे।

इसे लेकर संदेशखाली में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहजहां शेख राशन घोटाले में आरोपी है और बीते दिनों ईडी टीम पर हुए हमले में भी शाहजहां शेख आरोपी है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 6400 करोड़ रुपए की 53 परियोजनाओं का किया उद्घाटन,कहा-“मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने…”
Ind v Eng Fifth Test Match: धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स का बरपा कहर, इंग्लैंड 218 रनों पर हुई ढेर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।