Ind v Eng Fifth Test Match: धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स का बरपा कहर, इंग्लैंड 218 रनों पर हुई ढेर, भारत की शानदार शुरूआत

Ind v Eng Fifth Test Match

Ind v Eng Fifth Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट आज यानी 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है। पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रन पर सिमट गई है। भारत की शानदार शुरूआत रही। भारत के दोनों ही ओपनरों ने शानदार अर्धशतक जड़े। रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर शानदार 52 रन बनाए और अभी तक क्रीज पर मौजूद है। वहीं यश्स्वी जायसवाल ने तीन गगनचुंबी छक्कों के अलावा 5 चौकों की मदद से 58 गेंदो पर शानदार 57 रन बनाए।उनका विकेट इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज बसीर ने लिया। बसीर की गेंद पर गच्चा खा गए जायसवाल और उनको फोक्स नें स्टंप आउट कर दिया। शुभमन गिल ने 39 गेंद पर शानदार 26 रन बनाए और वो अभी नाबाद है।उनकी छोटी सी पारी में 2 छक्कों के साथ 2 चौके भी शामिल है।

 

भारतीय स्पिनर्स से सामने अंग्रेजों ने टेके घुटने

आज धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स का बोल बाला रहा है। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने अपना जादू बखेरा है। उन्होंने पांच विकेट झटकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उसके बाद जडेजा को एक सफलता मिली और 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने 4 विकेट लेकर कुलदीप की बची हुई कसर को पूरा किया।

इंग्लैंड की पारी का हाल

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन (79) जैक क्रॉली ने बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का स्कोर भी नहीं बना सका। बेन डकेट ने 27 रन, जबकि जो रूट ने 26 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। ओली पोप भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स भी 24 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। टॉम हार्टले 6 रन बनाकर आउट हो गए।मार्क वुड और जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जबकि शोएब बशीर 11 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 6400 करोड़ रुपए की 53 परियोजनाओं का किया उद्घाटन,कहा-“मोदी की गारंटी यानि…”
जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी का आज कश्मीर दौरा, 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।