भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राजस्थान के बांसवाड़ा में रैली को राहुल गांधी बोले हमारी सरकार आई तो 30 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी ,पेपर लीक रोकने के लिए लाएंगे कानून

भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ों न्याय यात्रा आज राजस्थान पहुंची थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांसवाड़ा में एक रैली के दौरान संबोधित करते हुए कहा, “हमारी सरकार आई तो 30 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी और साथ ही कहा कि पेपर लीक रोकने के लिए कानून लाएंगे वो यहीं नहीं रूके उन्होंने  मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही आदिवासी और दलित वर्ग का हिमायती बनते हुए केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकारों, देश के शीर्ष औद्योगिक घरानों, मीडिया कंपनियाें में आदिवासियों की संख्या पर सवाल उठाए है।”

राहुल गांधी: अप्रेंटिसशिप के दौरान मिलेंगे युवाओं को मिलेंगे 1 लाख रूपए

राहुल गांधी ने बोला कि “हम मनरेगा लाए थे जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ, हमने रोजगार का अधिकार दिया था। वैसे ही हम भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। ये हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को मिलेगा….कॉलेज के तुरंत बाद हर युवा को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप देगा और उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और ये अधिकार होगा।”

राहुल गांधी:लिस्ट निकालो, एक आदिवासी भी नहीं मिलेगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देश की सबसे बड़ी 200 कंपनियों की लिस्ट निकाल के चेक कर लो, एक आदिवासी का नाम नहीं मिलेगा। इनके मालिकों की लिस्ट निकालो, एक पिछड़ा नहीं मिलेगा, एक दलित नहीं मिलेगा, एक आदिवासी नहीं मिलेगा। उन्होने आगे कहा कि हिंदुस्तान के बजट को 90 लोग चला रहे हैं। राजस्थान की सरकार को भी 60 लोग चला रहे हैं। इनकी लिस्ट निकालो, आपको एक आदिवासी नहीं मिलेगा। राहुल ने आगे कहा कि मनरेगा की लिस्ट निकालिए, आदिवासी, पिछड़ा, दलित मिलेगा।

कांग्रेस ने जारी की युवाओं के न्याय की लिस्ट

1. भर्ती भरोसा: 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी

2. ⁠पहली नौकरी पक्की: एक साल के लिए 1 लाख रुपए पर 25 साल से कम डिप्लोमा धारक या कॉलेज ग्रेजुएट का प्लेसमेंट

3. पेपर लीक से मुक्ति: करोड़ों युवाओं का भविष्य ख़राब होने से रोकेगी कांग्रेस, पेपर लीक से मुक्ति के लिए सख्त कानून बनाएंगे

4. गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा: गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा की कानूनी गारंटी

5. ⁠युवा रोशनी: देश के सभी जिलों के लिए 5,000 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप के लिए फंड। 40 साल से कम उम्र के युवा उठा सकेंगे लाभ

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Ind v Eng Fifth Test Match: धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स का बरपा कहर, इंग्लैंड 218 रनों पर हुई ढेर
Uttar Pradesh: 13 हजार मदरसों की होगी जांच, SIT को रिपोर्ट सौंपने की खबरों पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।