Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत, बीजेपी मुख्यालय में जश्न

Women Reservation Bill: महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण के प्रावधान वाला महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) राज्यसभा से निर्विरोध पास हो गया है। गुरुवार को इस बिल को दो तहाई बहुमत के साथ मंजूरी मिल गई। इस बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जब कि इसके खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा। राज्यसभा में मौजूद सदस्यों ने वोटिंग के लिए मल्टीमीडिया डिवाइस का इस्तेमाल किया था।

Women Reservation Bill: लोकसभा से यह पहले ही पास हो गया था। राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह विधेयक ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ हो जाएगा। बिल पास होने के बाद महिला सांसदों ने अनोखे अंदाज में खुशी जाहिर की।

महिला सासंदों ने पीएम मोदी का जताया आभार

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से पास होने के बाद संसद में मौजूद तमाम महिला सासंदों ने पीएम मोदी का संसद के गेट पर खड़े होकर आभार जताया और उनको विशेष सम्मान दिया। महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा से मंजूरी मिलने पर महिला सांसदों ने प्रधानमंत्री को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान वहां सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थीं। पीएम मोदी जैसे ही संसद के गेट पर पहुंचे वहां हाथों में मिठाई के डिब्बे और फूलों का बुके लिए कई महिला सांसद पहले से ही मौजूद थीं। पीएम ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक पल

Women Reservation Bill: बता दें कि राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल को लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक पल बताते हुए 140 करोड़ देशवासियों को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि इस विधेयक के लिए भी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच नारी शक्ति को नई ऊर्जा देगा।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, यह हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में निर्णायक क्षण है। 140 करोड़ भारतीयों को बधाई। मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पक्ष में वोट किया। महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस विधेयक को देश की नारी शक्ति को नयी ऊर्जा देने वाला करार देते हुए कहा कि इससे महिलाएं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए नेतृत्व के साथ आगे आएंगी।

उन्होंने इस विधेयक का समर्थन करने के लिए सभी सदस्यों का ‘हृदय से अभिनंदन और हृदय से आभार व्यक्त’ किया। उन्होंने कहा कि यह जो भावना पैदा हुई है यह देश के जन जन में एक आत्मविश्वास पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों एवं सभी दलों ने एक बहुत बड़ी भूमिका निभायी है।

महिलाएं मना रहीं जश्न, बीजेपी बनाएगी राजनीतिक हथियार

Women Reservation Bill: पूरे देश में महिलाएं जश्न मना रहीं हैं. क्योंकि, महिला आरक्षण बिल देश की 69 करोड़ महिलाओं की उम्मीद है। अब राजनीति में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. यानी महिलाएं अब सिर्फ वोटर बनकर नहीं रह जाएंगी। अब वो खुद आधी आबादी के लिए पॉलिसी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। भले ही महिला आरक्षण 2024 लोकसभा चुनाव में लागू ना हो सके, लेकिन बीजेपी चुनावी मंचों से इसे राजनीतिक हथियार बनाने की तैयारी कर रही है और विपक्ष भी यह बात अच्छे से जानता है कि वो कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी को वो इसका क्रेडिट लेने से नहीं रोक पाएगा।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में आज होगी कड़ाके की टक्कर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Raghav Chadha’s Marriage: परी-राघव लेंगे उदयपुर में सात फेरे, क्या आपको पता है वरमाला, सारी रश्में और फेरे कब और किस दिन?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।