IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में आज होगी कड़ाके की टक्कर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND VS AUS: वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच आज 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम मोहली पहुंच गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया है। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। भारत पहले ही वनडे से 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप तैयारी शुरू करना चाहेगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है।

कौन करेगा ओपनिंग?

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के लिए शुभमन गिल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। इसके बाद नंबर-3 पर ईशान किशन बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव नजर आएंगे। जबकि रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।

इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवि अश्विन को भी शामिल किया जा सकता है। गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज पहले वनडे मैच में Team India के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।

भारतीय सरजमीं पर किसका पलड़ा रहा है भारी?

IND VS AUS: वनडे फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 146 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैचों में जीत हासिल की है जबकि भारत को महज 54 मैचों में सफलता मिली है। इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की 67 बार भिड़ंत हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को 32 बार शिकस्त दिया है. जबकि अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 30 बार हराने में कामयाब हुई है।

पीसीए स्टेडियम मोहाली पिच रिपोर्ट

IND VS AUS: पीसीए स्टेडियम को बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है, लेकिन विकेटों ने तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद के लिए भी जाना जाता है। खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनरों को भी मदद मिलेगी। आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन के स्कोर का आसानी से पीछा किया था। हालाँकि, मोहाली का रिकॉर्ड बताता है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सबसे अधिक सफलता मिली है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की तुलना में पहले बैटिंग करने वाली टीम अधिक बार (10-15 का रिकॉर्ड है) जीती है।

IND VS AUS: भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11-

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Raghav Chadha’s Marriage: परी-राघव लेंगे उदयपुर में सात फेरे, क्या आपको पता है वरमाला, सारी रश्में और फेरे कब और किस दिन?
India Canada: गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में मौत, भारत ने कनाडा के लिए वीज़ा किया रद्द पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।