Raghav Chadha’s Marriage: परी-राघव लेंगे उदयपुर में सात फेरे, क्या आपको पता है वरमाला, सारी रश्में और फेरे कब और किस दिन?

Raghav Chadha’s Marriage: इसमें कोई दोराय नहीं कि हमारे देश में होने वाली शादियां बहुत ही जोर-शोर से होती है। इसमें मस्ती-मजाक से लेकर धार्मिक रीति-रिवाज भी शामिल होते हैं, जिससे शादी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। अलग-अलग धर्मों की मान्यताओं के अनुसार शादी की रस्में भी अलग-अलग होती है। जिस तरह से हिंदुओं में पूजा-पाठ से शादी की रस्में शुरू होती है, ठीक उसी तरह से सीख और पंजाबी वेडिंग अरदास के साथ शुरू होती है।

Raghav Chadha’s Marriage: आपको बता दे की बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी प्रमुख राघव चड्ढा की शादी से पहले की तैयारी शुरू हो गई हैं। कल इस कपल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई।परिणीति और राघव की शादी के कुछ रशमें फिलहाल दिल्ली में हो रहे है। इसके बाद दोनों 23 और 24 तारीख को उदयपुर में सात फेरे लेंगे। तो चलिए यहां जानते हैं परिणीति और राघव की चूड़ा सेरेमनी और सेहराबंदी कब होगी।

परिणीति-राघव की सभी रशमें कब और कहां ?

Raghav Chadha’s Marriage: परिणीति-राघव की शादी की तैयारीयों को देखते हुए यही लग रहा कि इनकी शादी बेहद ग्रैन्ड होने वाली हैं। इस कपल की शादी में इसके परिवार वालों, रिश्तेदारों और दोस्तों के अलावा, बॉलीवुड हस्तियों और फेमस राजनेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में मेहमानों के स्वागत के लिए शाही इंतजाम भी किए जा रहें है। परिणीति और राघव की शादी की सभी रस्में लीला पैलेस और ताज पैलेस होटल में होंगी। कौन सी रस्म कब होगी इसका भी पूरा शेड्यूल तैयार है।

23 सितंबर 2023 का दिन है स्पेशल

Raghav Chadha’s Marriage: दोपहर के 12 बजे से 4 बजे के बीच गेस्ट के लिए वेलकम लंच रखा गया है इसे ग्रेन्स ऑफ लव नाम दिया गया है। 10 से 1 बजे के के बीच फ्रेस्को आफ्टरनू होस्ट की जाएगी जिसे ब्लूम्स एंड बाइट्स नाम दिया गया है। सुबह 10 बजे ही परिणीति चोपड़ा की चूड़ा रस्म की जाएगा. इस रस्म को परी ज चूड़ा सेरेमनी नाम दिया गया है। शाम 7 बजे से गेस्ट के लिए 90s थीम पर बेस्ड पार्टी होस्ट की जाएगी।

दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी की जाएगी दोपहर 2 बजे राघव चड्ढा ताज लेक पैलेस से बैंड बाजे के साथ अपनी बारात निकालेंगे । दोपहर 3.30 बजे जयमाला होगी। इसके बाद चार बजे का टाइम फेरों के लिए तय किया गया है। शाम 6.30 बजे परिणीति अपने पिया राघव संग लीला पैलेस से विदा होंगी। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा अपनी शादी का रिस्पेशन रात आठ बजे लीला पैलेस होटल में होस्ट करेंगे।

तगड़ी सुरक्षा का इंतजाम

Raghav Chadha’s Marriage: इस वीआईपी शादी को लेकर होटल मैनेजमेंट भी अलर्ट पर है।  शादी के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. दिल्ली की एक कंपनी इवेंट से जुड़ा कार्य देख रही है. होटल के कर्मचारियों से भी कोई चीज लीक नहीं हो, इसका खास तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. 2 दिनों के दौरान कर्मचारियों को किसी भी सूरत में होटल में अंदर स्मार्टफोन ले जाने की पाबंदी रखी गई है।

50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों समेत 120 से ज्यादा लग्जरी टैक्सियों को बुक किया गया है। शादी से जुड़े ज्यादातर मेहमान 23 सितंबर को ही उदयपुर पहुंचेंगे।  वहीं परिवार से जुड़े लोग 22 सितंबर को ही उदयपुर पहुंच जाएंगे। होटल के रिस्पेशन मेन्यू में भी ज्यादातर पंजाबी आइटम रखे गए हैं. इसके अलावा इटालियन और फ्रेंच डिशेज भी रखी गई हैं।

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की थी। फिलहाल हर किसी की निगाह परिणीति और राघव चड्ढा की शादी पर टिकी हुई है। फैंस परिणीति को राघव की दुल्हनियां बने देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे बता दें कि परिणीति मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट अपने बिग डे पर पहनेंगी।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

India Canada: गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में मौत, भारत ने कनाडा के लिए वीज़ा किया रद्द पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में गन प्वाइंट के बल पर बनाया बंधक, फिर किया 4 महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।