World Cup 2023: वर्ल्ड कप के 11 दिन बाद इस खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, जीतने के बाद ट्रॉफी पर रखा था पैर

World Cup 2023: पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप 2023 की खिताबी जंग में मेजबान टीम इंडिया को मात देते हुए 6ठीं बार खिताब उठाया। इस जीत का जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श सारी हदें पार कर दीं। दरअसल, मैच के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर जश्न मनाते नजर आए। भारतीय फैंस समेत मोहम्मद शमी उनकी इस हरकत से काफी आहत हुए थे।

World Cup 2023:  शमी ने कहा था कि जिस ट्रॉफी के लिए दुनिया की सभी टीमें लड़ती हैं, जिस ट्रॉफी को आप अपने सिर पर उठाना चाहते हैं, उस ट्रॉफी पर पैर रखने से मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं। वहीं यूपी के अलीगढ़ में तो मार्श के खिलाफ पुलिस कंप्लेन भी हुई थी। हालांकि अब मार्श ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मगर उन्होंने जो बयान दिया है वो भारतीय फैंस को और गुस्सा दिलाएगा।

घटना पर क्या बोले मिचेल मार्श?

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा कि मेरा इरादा ट्रॉफी का अपमान करना नहीं था। मार्श ने कहा, ‘जाहिर तौर पर उस तस्वीर में किसी के अपमान का इरादा नहीं था। मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। मैंने सोशल मीडिया पर ज्यादा नहीं देखा है। हां भले ही हर कोई मुझे बताता है कि यह मामला बिगड़ गया है और अब इस पर बातचीत बंद हो चुकी है। हालांकि, उस तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं था।

Sen.com.au से बातचीत करते हुए जब मिचेल मार्श से पूछा गया कि क्या आप यह हरकत फिर से करेंगे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा ‘ईमानदारी से कहूं तो शायद हां।’ मार्श का मानना है कि उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर किसी भी तरह का कोई अपमान नहीं किया है।

मार्श ने कहा है कि उस फोटो में अनादर का कोई मतलब नहीं था। मैंने इस पर बात पर बहुत अधिक विचार नहीं किया है। और न ही मैंने सोशल मीडिया पर ज्यादा देखा है, भले ही हर कोई मुझसे गलत कह रहा हो लेकिन यह बंद हो गया है। उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने बुलाए वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी

World Cup 2023: आपको बता दें कि अभी जो सीरीज चल रही है। उसमें मार्श को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया हैं। लेकिन स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा सहित कई विश्व कप विजेता सीरीज में भाग लेने के लिए रुक गए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 के बाद विश्व कप खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को भारत बुला लिया है।

आज रायपुर में चौथा T- 20 मुकबला खेला जाएगा। शुरुआती दो T- 20 भारत ने जीते थे। जबकि तीसरे T- 20 में ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मैच जीता। भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-1 से आगे बढ़त बनाए हुए है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

COP 28: पीएम मोदी ने COP 33 की मेजबानी करने का रखा प्रस्ताव.. वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की भावना पर एक बार फिर दिया जोर
Exit Poll: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बोल बाला, फिर बनेगी बीजेपी सरकार


 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।