Aliens And UFO: अमेरिका के कब्जे में है एलियंस और यूएफओ सालों बाद सामने आया सच, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

ufo alien

Aliens And UFO: इस धरती के बाहर जीवन है या नही ? यह सवाल धरती के निर्माण से लेकर अब तक बना हुआ है। बहुत सारी रिसर्च हुए अंतरिक्ष तक की यात्राएं भी हुई लेकिन अब भारतीय न्यूज चैनल कई सालों से दावा करते आ रहे हैं कि ये एलियंस हैं, लेकिन अब न्यूज चैनलों की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। दरअसल, अमेरिका में एलियंस के अस्तित्व के सबूत मिले हैं। पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी डेविड ग्रश ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सरकार के पास कई यूएफओ (अज्ञात उड़ने वाली वस्तुएं) और एलियंस (गैर-मानव शरीर) हैं। जून में डेविड ग्रश ने कहा कि अमेरिकी सरकार अंतरिक्ष यान को दूसरी दुनिया से बचा रही है।

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़, ओवरसाइट कमेटी की सुनवाई के दौरान मेजर डेविड ग्रुश से सवाल पूछा गया कि क्या अमेरिकी सरकार के पास दुर्घटनाग्रस्त UFO और उनके पायलट हैं? इस पर ग्रुश ने जवाब दिया हां, सरकार के पास ग़ैर इंसानी शरीर और दूसरी दुनिया से आए एयरक्राफ़्ट हैं। हालांकि, अमेरिकी सरकार ने मेजर डेविड ग्रुश के दावों को खारिज़ किया है।

डेविड ग्रुश ने एलियंस के बारे में क्या बताया?

Aliens And UFO: डेविड ग्रुश ने सुनवाई के दौरान दावा किया था कि, मैंने अपनी आंखों से न तो किसी एलियन का शरीर देखा और न ही दूसरी दुनिया से आया कोई एयरक्राफ्ट। लेकिन अमेरिकी सरकार द्वारा ग़ैर इंसानी बायोलॉजिक्स बरामद किए गए थे, ये बात सच है। मेरे ये दावे उच्च-स्तरीय ख़ुफ़िया अधिकारियों से बातचीत से मिली जानकारी पर आधारित हैं। जून में उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार अमेरिकी कांग्रेस से दूसरी दुनिया से आए लोगों के सबूत छिपा रही थी। उनके आरोपों के तूल पकड़ने के बाद रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली निरीक्षण समिति ने उनके दावों की जांच शुरू की।

बता दें कि डेविड ग्रुश ने साल 2023 तक ‘अमेरिकी रक्षा विभाग’ की ख़ुफ़िया एजेंसी में कार्यरत थे। पिछले में उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी सरकार कांग्रेस से दूसरी दुनिया से आए लोगों के सबूत छिपा रही है। डेविड ग्रुश के आरोपों के तूल पकड़ने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व वाली निरीक्षण समिति ने उनके दावों की जांच शुरू की।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Sri Lanka India Relation: राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मांगा पीएम मोदी से समर्थन पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Parliament Monsoon Session: संसद में हंगामा, विपक्ष काला कपड़ा पहनकर पहुंचेंगे संसद, लोकसभा 2:00 बजे के लिए स्थगित

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।