Ind vs WI: वनडे सीरीज का आगाज आज से, विश्व कप की तैयारी के लिए उतरेगी टीम इंडिया

india

Ind vs WI: भारतीय और वेस्टइंडीज टीम के बीच आज (27 जुलाई) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी बिगुल फूंक देगी। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी विजयी शुरुआत करना चाहेगी, तो वहीं मेज़बान टीम की नजरें भी जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने पर रहेंगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे में कई खिलाड़ियों पर नजर होगी। विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच प्रतिस्पर्धा है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी दावेदार हैं। मुकेश कुमार, उमरान मलिक टीम में वापसी कर सकते हैं। नंबर चार पर श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं। हालांकि, पिछले तीन वनडे मुकाबलों में पहली गेंद पर ही शून्य रन बनाकर आउट हुए हैं। हार्दिक पांड्या इस सीरीज में टीम इंडिया के उप कप्तान होंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए, तो अब तक दोनों टीमों के बीच 139 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से वेस्टइंडीज की टीम ने 63 जबकि भारत ने 70 मैचों को अपने नाम किया है। वहीं 2 मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका।

पिच रिपोर्ट

Ind vs WI: बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में जब पिछले साल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली गई थी, तो काफी लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले थे,वहीं पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

वेस्टइंडीज का 17 सालों से भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन

Ind vs WI:  वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 17 सालों से खराब प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान वेस्टइंडीज कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत सकी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 9 मार्च 1983 को खेली गई थी। तब वेस्टइंडीज ने अपने घर में भारतीय टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी। उसके बाद से 1989 तक कैरेबियन टीम ने ही लगातार 5 सीरीज जीती।

इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 1994 में पहली वनडे सीरीज जीती थी। भारत ने अपने घर में विंडीज को 4-1 से हराया था। इसके बाद हार और जीत का सिलसिला चलता रहा, मगर वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को मई 2006 में हराया था। तब से भारत ने विंडीज से लगातार 12 वनडे सीरीज जीत ली हैं। अब उसके निशाने पर लगातार 13वीं वनडे सीरीज होगी। किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

डीडी स्पोर्ट्स पर होगा मैच का प्रसारण

Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच जियो सिनेमा और फैनकोड एप और वेब साइट पर देख सकते हैं। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और उमरान मलिक।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंकलेयर और यानिक कैरियह।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Aliens And UFO: अमेरिका के कब्जे में है एलियंस और यूएफओ सालों बाद सामने आया सच, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Birth Certificate Document News: जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिए अनिवार्य होगा आधार, लोकसभा में विधेयक पारित

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।