Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में हुई दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 15 की मौत और 100 से अधिक घायल

Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में दो ट्रेनों की टक्कर की खबर आ रही है। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं।यह दुर्घटना राजधानी ढाका से करीब 80 किलोमीटर दूर भैरब में हुई है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। कई यात्री अभी भी फंसे हुए हैं और कई घायलों की हालत गंभीर है। इस लिहाज से आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

Bangladesh Train Accident: हालांकि अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।इस भीषण रेल हादसे के बाद अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव अभियान जारी है। समाचार एजेंसी के अनुसार, स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश के अखबार दे डेली स्टार के मुताबिक, आज (23 अक्टूबर) दोपहर करीब 3:30 बजे चट्टोग्राम जा रही एक मालगाड़ी ढाका जा रही ईगारोसिंधुर एक्सप्रेस से टकरा गई। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के मीडिया विंग के उप सहायक निदेशक प्रधान सरकार ने कहा कि मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं। 100 से अधिक घायल बताए जा रहे है।घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। वहीं ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।

वहीं, मुंबई में रविवार सुबह एक उपनगरीय ट्रेन के तीन डिब्बे अलग हो गए थे। हालांकि, घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पश्चिम रेलव के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि बोरीवली जाने वाली ट्रेन चर्चगेट स्टेशन से रवाना हुई और दोपहर करीब 11 बजकर दो मिनट पर मरीन लाइंस पर इसके डिब्बे अलग हो गए।

उन्होंने कहा कि अंतिम तीन डिब्बे ट्रेन के शेष भाग से अलग हो गए। पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, ट्रेन पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 57 मिनट पर चर्चगेट से बोरीवली के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों को उतारकर ट्रेन कार शेड में ले जाई गई और घटना के बाद दहानु जाने वाली ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया। ऐसा हो सकता है कि बोगियों को जोड़ने वाले पुर्जे में समस्या के चलते घटना हुई हो।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Shivraj Singh Chauhan: महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सीएम शिवराज सिंह ने किया “कन्या पूजन”
Weather News: दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण मौसम का बदला मिजाज़, जानिए क्या रहीं एयर क्वालिटी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।