PAK VS AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में किया बड़ा उलटफेर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

PAK VS AFG: अफगानिस्तान ने जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हो रहे मैच में पाकिस्तान से मिले 273 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही अफगानिस्तान ने 8 विकेट 6 गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।

PAK VS AFG: दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 65 रन बनाकर आउट हुए। जबकि इब्राहिम जादरान 87 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी अंत तक नाबाद रहे और दोनों ने आखिरी में टीम को जीत दिलाई।

पाक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला 

PAK VS AFG: पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतक लगाया। बाबर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 282 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 40-40 रनों का योगदान दिया। सऊद शकील ने 25 और इमाम उल हक ने 17 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान आठ रन ही बना सके।

शाहीन अफरीदी तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक सफलता मिली। इस तरह से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है।

पाकिस्तान से वनडे में अफगानिस्तान की पहली जीत

PAK VS AFG: किसी विश्व कप में पहली बार अफगानिस्तान की टीम दो मैच जीती है। वहीं, वनडे में पहली बार पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब पाकिस्तान की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। पाकिस्तान के स्टार स्पिनर मोहम्मद नवाज बुखार के कारण यह मुकाबल नहीं खेल सके। उनकी जगह उपकप्तान शादाब खान की वापसी हुई थी। अफगानिस्तानी टीम में भी एक बदलाव हुआ था। उन्होंने फजलहक फारूकी को बाहर कर नूर अहमद को जगह दी थी।

PAK VS AFG: इन टीमों से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं जीता अफगान

भारत – 10 मैच
साउथ अफ्रीका – 3 मैच
ऑस्ट्रेलिया – 4 मैच
नेपाल – 1 मैच
न्यूजीलैंड – 3 मैच

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ.

अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में हुई दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 15 की मौत और 100 से अधिक घायल
Shivraj Singh Chauhan: महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सीएम शिवराज सिंह ने किया “कन्या पूजन”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।