Weather News: दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण मौसम का बदला मिजाज़, जानिए क्या रहीं एयर क्वालिटी

Weather News: दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली,नोएडा,ग्रेटर नोएडा,फरीदाबाद,गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है.आज (सोमवार), 23अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में चारों तरफ धुंध की चादर छाई हुई है। धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम है।

Weather News: सर्दी के मौसम की शुरुआत से ही दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण का स्तर एक बड़ी समस्या है. आसमान में धुंध और स्मॉग की चादर छाने से सबकुछ धुंधला नजर आता है. प्रदूषण से निपटने के लिए एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) के आधार पर ग्रेडेड रेस्‍पांस एक्‍शन प्‍लान (GRAP) लागू किया जाता है. GRAP के चार स्टेज हैं. बढ़ते प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में अब GRAP-1 के साथ GRAP-2की पाबंदियां भी लागू हैं, लेकिन प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद नहीं है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई बैठक

Weather News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में मौसम ठंडा हो गया है और हवा की गति भी कम हो गई है। इससे प्रदूषण बढ़ सकता है। निलंबित ठोस पदार्थ जमीन के पास रहते हैं। GRAP का दूसरा चरण दिल्ली में लागू किया गया। जीआरएपी के चरण 2 के कार्यान्वयन पर चर्चा के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा,”मौसम हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हमें स्रोत को नियंत्रित करना होगा।” ग्रैप-2 का उपयोग मुख्य रूप से सफाई एवं सिंचाई के लिए किया जाता है। बसों और ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। सोमवार को दोपहर 1 बजे एक बैठक निर्धारित की गई थी। हमने पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों से बात की है और उन्होंने पराली जलाने के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया है। दिवाली, पराली और दशहरे त्योहारों के कारण अगले 10-15 दिन दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

सड़क पर रहना है तो इसका सामना करना पड़ेगा

Weather News: इंडिया गेट के साइकिल चालक संजय चौधरी कहते हैं, ”मुझे लगता है कि पिछले 10-12 दिनों में दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है. हम इसे आज देख सकते हैं। धुआं घना है और मुझे नहीं लगता कि स्थिति अच्छी है. हम साइकिल चालक अपने साथ मास्क रखते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका कोई विकल्प है और जब हमें बाहर जाना होता है तो हमें मास्क से निपटना पड़ता है।

इस बीच, साइकिल चालक राहुल कुंद्रा ने कहा, “हम हर दिन बाइक चलाते हैं, इसलिए अब हम थोड़ा प्रदूषण महसूस कर सकते हैं।” इसमें थोड़ी बढ़ोतरी होगी. इस बिंदु पर हम साइकिल चलाना बंद कर देते हैं और विकल्प तलाशते हैं।

दिल्‍ली में 1 जनवरी 2024 तक पटाखे बैन

Weather News: दिवाली से पहले ही दिल्‍ली में पटाखों पर बैन लगा है.दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी (DPCC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में एक जनवरी 2024 तक के लिए पटाखों पर बैन लगाया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 11 सितंबर को पटाखे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. एयर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पल्यूशन) एक्ट 1981 के रूल 20(ए)(6) के तहत पटाखों के निर्माण, स्टोरेज, सेल (ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन डिलिवरी) और पटाखे जलाने पर पूरी दिल्ली में 1 जनवरी 2024 तक बैन है।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Asian Games: एशियन पैरा गेम्स में पुरुषों की हाई जंप टी47 में निषाद कुमार ने भारत को दिलाया गोल्ड
Rajnath Singh: रक्षामंत्री तवांग में सेना के जवानों के साथ शस्त्र पूजन कर मनाएंगे दशहरा का त्योहार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।