Shivraj Singh Chauhan: महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सीएम शिवराज सिंह ने किया “कन्या पूजन”

Shivraj Singh Chauhan: नवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भोपाल स्थित आवास पर कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बेटियों पर पुष्प वर्षा की। नवरात्रि के आखिरी दिन शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह ने कन्या पूजन मे हिस्सा लिय़ा।कन्या पूजन के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के पांव पखारे, उनकी पूजा अर्चना की।

Shivraj Singh Chauhan: इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री घुटने के बल आगे चल रहे हैं और हर बच्ची का पांव पखार कर उसे अपने माथे से लगा रहे हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह उनका साथ दे रही हैं और लोटे से बेटियों के पैर पर पानी डाल रही हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल साइट (X) पर ट्वीट कर कहा कि, शक्तिस्वरूपा बेटियों की चरण रज से आँगन धन्य हो गया। मैया की कृपा से प्रदेश और देश के हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि व खुशहाली के दीप देदीप्यमान हों, सबका मंगल एवं कल्याण हो;नवमी के पुनीत अवसर पर, यही प्रार्थना करता हूँ। CM शिवराज ने कहा, “मैं इन्हीं कन्याओं में देवियों के दर्शन करता हूं ।मैं यही संदेश समाज को देना चाहता हूं कि बेटियों, बहनों को प्यार, सम्मान दें और आधी आबादी को पूरा न्याय दें।” माँ तेरे चरणों में समर्पण है। पूरे प्रदेश पर खुशहाली का आशीर्वाद बनाए रखना!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, मैं रोज कोई भी कार्यक्रम करता हूँ तो सबसे पहले बेटियों के पैर धोता हूँ, पूजा करता हूँ यह केवल कर्मकांड नहीं है, यह समाज को संदेश हैं कि, बेटियों का सम्मान करो उनको समाज में स्थान दो। स्त्री और पुरुष दोनों का धरती के संसाधनों पर बराबर का अधिकार है। वो अधिकार उन्हें मिलना चाहिए वो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए और इसलिए हम योजनाओं के माध्यम से भरपूर प्रयास कर रहें है।

लेकिन बेटियों के साथ भेदभाव वाली मानसिकता को पूरी तरह भुलाना होगा। हम अपनी बहन-बेटियों का मान-सम्मान करेंगे और उनको स्थान देंगे। शिक्षा के क्षेत्र में हमने कई कदम उठाए हैं। आगे हमारा संकल्प है कि बेटियों के लिए उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई पूरी तरह से निशुल्क हो। बेटियों के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह मेरी प्रार्थना है कि समाज भी अपनी ड्यूटी निभाएं।

बहनों को मजबूर नहीं, मजबूत बनाना है

Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज ने कहा कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं यह संदेश देना चाहता हूं, कि, माँ-बहन और बेटी के आगे बढ़े बिना देश-प्रदेश प्रगति नहीं कर सकता। भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, स्थानीय निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत रिजर्वेशन, संपत्ति खरीदें तो स्टांप शुल्क कम लगना, पुलिस में बेटियों की भर्तियां ऐसे कई प्रयास किए हैं। बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाने का काम करना है।

उन्होंने कहा कि, बहुत तकलीफ होती है जब दुराचार जैसी घटनाएं होती हैं। जो हमारी आत्मा को हिला देती है।बेटियों के प्रति समाज का यह कैसा दृष्टिकोण है। समाज को आत्म अवलोकन की जरूरत है। सरकार अपना काम करेगी लेकिन समाज को भी अपना काम करना पड़ेगा। संसद और विधानसभा में बहनों को 33% आरक्षण देने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Weather News: दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण मौसम का बदला मिजाज़, जानिए क्या रहीं एयर क्वालिटी
Asian Games: एशियन पैरा गेम्स में पुरुषों की हाई जंप टी47 में निषाद कुमार ने भारत को दिलाया गोल्ड

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।