China Spy Balloon: ब्रिटिश मीडिया ने चीन को किया बेनकाब, सैटेलाइट तस्वीरों जासूसी गुब्बारे के नए सबूत

China Spy Balloon

China Spy Balloon: इसी साल फरवरी में चीनी जासूसी गुब्बारे को अमेरिकी सेना ने अपने हवाई इलाके में घुसते वक्त गिरा दिया था। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।अमेरिकी सेना के अनुसार, गुब्बारे का आकार तीन बसों के बराबर था। गुब्बारे के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसपर सिग्नल लगे हुए थे, जो खुफिया जानकारी इकट्ठे करने के काम आता है।

पूर्वी एशिया पार करते गुब्बारों की तस्वीरें

China Spy Balloon: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) को पूर्वी एशिया पार करते गुब्बारों की कई तस्वीरें मिली हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी सिंथेटिक के साथ करने के दौरान उसको यह तस्वीरें मिली हैं. यह कंपनी सैटेलाइट्स से भारी संख्या में मिले आंकड़ों की जांच करती है.

मीडिया ग्रुप के संस्थापक कोरी जस्कोलस्की ने बताया कि सिंथेटिक इंटेलिजेंस कंपनी के साथ काम करते वक्त उन्हें कुछ तस्वीर मिली, जिसमें चीनी गुब्बारे ताइवान में जापान के नजदीक दिखे। तस्वीर सितंबर 2021 की थी। कोरी ने कहा कि तस्वीरें हमें पहले ही मिल गई थी, लेकिन उस वक्त जारी नहीं किया गया था। फोटो से मिले सबूत इशारा करते हैं कि गुब्बारा मंगोलिया से सटे चीनी इलाके से लॉन्च किए गए थे।अमेरिका-चीन के संबंध इस साल फरवरी में तब और बिगड़ गए थे जब तीन बसों के आकार के चीन के एक जासूसी गुब्बारे को अमेरिकी सैनिकों ने अटलांटिक महासागर के तट पर मार गिराया था. चीन लगातार दावा करता रहा है कि अमेरिकी एयरस्पेस में जो गुब्बारा दिखा, उसका कोई मिलिट्री से जुड़ा मकसद नहीं था.

अमेरिका के आरोप को चीन ने ठहराया था गलत

China Spy Balloon: इसी साल फरवरी में चीनी जासूसी गुब्बारे को अमेरिकी सेना ने अपने हवाई इलाके में घुसते वक्त गिरा दिया था। गुब्बारे के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसपर सिग्नल लगे हुए थे, जो खुफिया जानकारी इकट्ठे करने के काम आता है। विमान में कई एंटिना थे, जिससे भूमि की पहचान की जा सकती थी। हालांकि, अमेरिका के आरोपों पर चीन ने कहा था कि वह एक नागरिक हवाई जहाज था, जिसका इस्तेमाल मौसम की जांच के लिए किया जाता है। इसकी जांच के लिए बीबीसी की टीम ने सोशल मीडिया और प्रेस रिपोर्ट की खोज की।

इस दौरान उन्हें दो तस्वीरें मिली, जिसे ताइवान की मौसम एजेंसी ने ली थी। तस्वीर में राजधानी ताइपे के ऊपर एक गुब्बारा दिखाई दिया, जो सितंबर 2021 के अंत में ली गई थी। इसकी जांच की तो हमें एक गुब्बारा ताइवान के तटीय इलाकों के पास दिखाई दिया। जस्कोल्स्की की जांच से खुलासा हुआ चीनी गुब्बारे के कारण अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी चीन यात्रा भी स्थगित कर दी थी।

तनाव बढ़ने के कारण पिछले सप्ताह ब्लिंकन ने चीन का दौरा किया था।जैसकोलस्की के विश्लेषण से पता चलता है कि फरवरी में अमेरिकी इलाके में उड़ान भरने वाला गुब्बारा एक वक्त में मोंटाना राज्य में न्यूक्लियर एयर डिफेंस इस्टेब्लिशमेंट से महज 130 किलोमीटर दूर था।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़े..

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ घोषित, कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 5 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'