ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ घोषित, कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?

world cup 2023

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा। इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। मुंबई में मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया।

वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुंबई और कोलकाता में होंगे सेमीफाइनल मैच

ICC World Cup 2023:  वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले होंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है, तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा।

वानखेड़े स्टेडियम ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल की मेजबानी की थी, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब को 28 साल बाद जीता था। वैसे ईडन गार्डन्स ने 1987 के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबले की मेजबानी की थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुंबई में 15 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता में 16 नवंबर को होगा। टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए ये वर्ल्ड कप आखिरी भी साबित हो सकता है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में टीम इंडिया को ये वर्ल्ड कप दिलाना चाहेंगे।

इतनी टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप..

ICC World Cup 2023:  इस साल के विश्व कप में 10 टीम हिस्सा लेंगी मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है। जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है। दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी। जो अभी जिंबाब्वे में खेला जा रहा है। पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा क्वालिफायर में आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और मेजबान जिंबाब्वे की टीम हिस्सा ले रही हैं।

वर्ल्ड कप शेड्यूल आने में हुई देरी

ICC World Cup 2023:  विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा में कई बार देरी हुई। जबकि विश्व कप 2015 और 2019 के कार्यक्रम की घोषणा एक साल पहले ही कर दी गई थी, लेकिन इस प्रमुख आयोजन के 2023 संस्करण में आयोजन स्थल की उपलब्धता, अक्टूबर-नवंबर में कुछ शहरों में खराब मौसम की आशंका और पाकिस्तान की ओर से देर से मंजूरी मिलने के कारण कई बार देरी हुई।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Devraj Patel: 22 साल की उम्र में कह गए अलविदा, भूपेश बघेल ने भी जताया दु:ख
Adipurush Controversy: फिल्म IMDB की 10 सबसे फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल

By खबर इंडिया स्टाफ