WTC Final: फिर टूटेगा ट्रॉफी का सपना! रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को मौका न देकर पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

WTC Final

WTC Final:  WTC के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 469 रन टांग दिए है पहाड़ से स्कोर के जवाब में भारतीय फैंस को अपने स्टार बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीद थी खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा से जिनका बल्ला लंबे समय से खामोश है मगर हिटमैन ने द ओवल ग्राउंड पर कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए 26 गेंद में महज 15 रन बनाकर अपनी टीम को संकट में छोड़ गए। विरोधी कप्तान पैट कमिंस ने एक बेहतरीन तेज तर्रार बॉल पर इंडियन कैप्टन को एलबीडब्ल्यू आउट किया

WTC Final: वहीं शुभमन गिल भी सस्ते में पवैलियन लौट गए उन्होंने महज ने 13 रन ही बनाए। उसके बाद टीम इंडिया की जिम्मेदारी कोहली और पुजारा पर आई लेकिन ये दोनो भी अपनी जिम्मेदारी पूरा नही कर सके और ये दोनो भी सस्ते में निपट गए।

दोनों ने ही 14-14 रन बनाए रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही वह नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए स्टंप्स तक भारत ने 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं क्रीज पर अजिंक्य रहाणे(29) और श्रीकर भरत(5) मौजूद हैं।

WTC Final: रोहित शर्मा ने खुद अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

WTC Final: इस मैच में अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में मौका ना देकर रोहित शर्मा अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से बेहतरीन फार्म में दिखे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इसी साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी इस मैच में भी वह टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर खिलाड़ी साबित हो सकते थे।

अक्षर ने इस मैच में भी किया बेहतरीन प्रदर्शन

WTC Final: आपको बता दे मोहम्‍मद शमी भारत की गेंदबाजी के दौरान कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी जगह फील्डिंग करने के लिए अक्षर पटेल आए थे। अक्षर पटेल के प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होने के बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को एक तगड़ा झटका दे दिया। क्रीज पर कप्‍तान मिचेल स्टार्क और एलेक्‍स कैरी मौजूदा थे। पारी का 104वां ओवर डाल रहे सिराज की पांचवीं गेंद को स्टार्क ने मिड विकेट की ओर खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े।

WTC Final: वहीं पर मौजूदा अक्षर पटेल ने फुर्ती दिखाते हुए एक हाथ से गेंद उठाई और नॉन स्‍ट्राइकिंग एंड पर फेंक दी रन पूरा होने से पहले ही स्‍टंप बिखर गए और स्टार्क को पवैलियन वापस लौटना पड़ा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Maharashtra: फडणवीस के ‘औरंगज़ेब की औलाद’ वाले बयान पर बरसे ओवैसी,कहा- “आप ही बता दो गोडसे और आप्टे की औलाद कौन”
WTC Final 2023: ईशान किशन की शुभमन गिल कर रहे है बैट से पिटाई, दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।