Maharashtra: फडणवीस के ‘औरंगज़ेब की औलाद’ वाले बयान पर बरसे ओवैसी,कहा- “आप ही बता दो गोडसे और आप्टे की औलाद कौन”

Maharashtra

Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि “महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘औरंगज़ेब के औलाद’। मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस) इतने विशेषज्ञ हैं। तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?”

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस: औरंगज़ेब की औलादें समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा कर रही है

Maharashtra: इससे पहले आपको बता दें कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब का पोस्टर लहराने वाले को नसीहत देते हुए कहा कि “महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे क़ानून अपने हाथ में न लें।”

क्या है मामला?

Maharashtra:  गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर घमासान मचा हुआ है। पहले मंगलवार को अहमदनगर और उसके बाद बुधवार को कोल्हापुर में औरंगजेब के नाम पर ही बवाल मचा। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुलतान का स्टेटस अपने मोबाइल पर लगा रखा था। बीते रविवार (4 जून) को सुबह 9 बजे  महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के फकीरवाड़ा इलाके में निकाला गया था।  जुलूस के दौरान मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर लहराने का मामला सामने आया था 

Maharashtra:  इस मामले में स्थानीय पुलिस ने तुरत कार्यवाही करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जुलूस में संगीत और डांस के बीच चार लोगों ने औरंगजेब के पोस्टर लहराए गए थे। इन चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय को भड़काने की मंशा से किया कृत्य, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें…

Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान के पिता ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ दर्ज करायी थी झूठी शिकायत, सिंह ने कहा-“तब तक कुछ भी कहना”
Moradabad: फिल्म दिखाने के बहाने अरमान ने छात्रा से किया रेप, करने लगा ब्लैकमेल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।