Earthquake News: मैं आपका गुलाम बन जाऊंगा, जान बचा लो, मुझे बाहर निकालो

मलबे में फंसा मासूम

Earthquake News: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया के सीमा पर आए भीषण भूकंप की वजह से हजारों लोगों की जान चली गई है। भूकंप से तबाही के बीच सीरिया से दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां 4000 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है तो 5500 से ज्‍यादा इमारतें धराशायी हो चुकी हैं। यहां के उप राष्‍ट्रपति नजह अल-अत्तर ने कहा है, कि मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है, जबकि हम मलबों में लोगों की तलाश कर रहे हैं।

इसी दौरान राहत और बचाव कर्मियों को मलबे के ढेर में दो मासूम बच्‍चे दिखाई देते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मासूम बच्‍चा अपने बचाने वाले से कुछ कह रहा है। यह संवाद भी मार्मिक है। वायरल वीडियो में मलबे में दबा हुआ बच्‍चा कहता है कि ‘प्लीज मेरी जान बचा लो, मुझे बाहर निकालो, मैं आपका गुलाम बन जाऊंगा..’ सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद हालात नाजुक बने हुए हैं।

Earthquake News: यहां मलबे के ढेर में लोगों की तलाश की जा रही है। भूकंप के बाद आने वाले हल्‍के ऑफ्टर शॉक्‍स से बार-बार धरती हिल रही है। आपको बता दें, कि सात फरवरी को भूकंप के दो बड़े झटकों ने तुर्किए में तबाही मचा दी जहां 4000 से अधिक लोग मौत की नींद सो गए, हजारों घायल हो गए और कई तो अब तक मलबे में दबे हुए हैं। पहला भूकंप सीरियाई सीमा के पास स्थित गजियांतेप के नजदीक आया। रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता के इस भूकंप को सुदूर ब्रिटेन तक महसूस किया गया।

Earthquake News: आपको ये भी बता दें, कि भूकंप आज से नहीं, हजारों साल से आते रहे हैं। तुर्किए में भूकंप आम हैं क्योंकि यह देश भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में आता है। ऐसे क्षेत्र में जहां पृथ्वी की सतह के नीचे तीन टेक्टॉनिक प्लेटें लगातार एक दूसरे के साथ घर्षण करती रहती हैं। कम से कम 2000 साल से तुर्किए भूकंप का सामना करता रहा है। 17वीं शताब्दी में कई शहर इस आपदा में तबाह हो गए थे।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: 10 वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क की मांग के 10 माह बाद भी राज्यमंत्री ने नहीं ली सुध

Brijbhumi News: राजेश चौधरी के पैगाम का असर, 6 फरवरी को मथुरा में लिखी जायेगी ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग की पटकथा

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।