Rajinikanth: BCCI से रजनीकांत को मिला खास सम्मान, वर्ल्ड कप 2023 को लेकर ‘जेलर’ कलाकार को किया गया आमंत्रित

Rajinikanth: एक्टर रजनीकांत इन दिनों जेलर की सक्सेस का लुफ्त उठा रहे हैं। लॉन्ग टाइम के बाद सुपरस्टार की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। फिल्म के अतिरिक्त एक्टर को क्रिकेट का भी बहुत शौक है। यही कारण है कि कई बार उन्हें स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठाते हुए देखा जा चुका है। इस बीच ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने सुपरस्टार को गोल्डन टिकट दिया है। एक्टर अपनी उपस्थिति से अब वर्ल्ड कप की शोभा बढ़ाएंगे। इस टिकट से टिकटघारक को वर्ल्ड कप के मैच देखने का एक्सेस मिल जाएगा।

Rajinikanth: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को रजनीकांत को यह टिकट प्रदान किया। जय शाह से गोल्डन टिकट प्राप्त करते हुए रजनीकांत की एक फोटोस शेयर करते हुए BCCI ने लिखा, “सिनेमा से परे की घटना। BCCI के सचिव जय शाह ने करिश्मा और सिनेमाई प्रतिभा के सच्चे अवतार रजनीकांत को गोल्डन टिकट प्रदान किया। महान एक्टर ने भाषा और संस्कृति से परे जाकर लाखों लोगों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

Rajinikanth: हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि थलाइवा हमारे प्रतिष्ठित अतिथि के रूप में ICC विश्वकप 2023 की शोभा बढ़ाएंगे और अपनी उपस्थिति से सबसे बड़े क्रिकेट समारोह को रोशन करेंगे। ”इस खास पहल का पहला टिकट बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को मिला, दूसरा टिकट स्टार क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को प्राप्त हुआ। अब तीसरा टिकट साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को मिला है।

रजनीकांत की ‘जेलर’ रही सुपरहिट

Rajinikanth: बीते महीने रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दो साल बाद थलाइवा की बड़े पर्दे पर वापसी काफी धमाकेदार रही। नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्शन में ‘जेलर’ को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला,जिसके चलते इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई। दुनिया भर में ‘जेलर’ शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 करोड़ की जादुई कमाई की है, जबकि भारत में ये आंकड़ा ग्रॉस 400 करोड़ के पार रहा।

विश्व कप कब किस से होगा भारत के मुकाबला

Rajinikanth: आपको बता दें, इस विश्व कप में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। भारत का अगला मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान से 11 अक्टूबर को होगी। इसके बाद भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को, बांग्लदेश से 19 अक्टूबर, न्यूज़ीलैंड से 22 अक्टूबर, इंग्लैंड से 29 अक्टूबर, श्रीलंका से 2 नवंबर, साउथ अफ्रीका से 5 नवंबर और नेदरलैंड से 15 नवंबर को होनेवाली हैं।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण पर चल रही हैं लोकसभा में बहस, वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया स्वागत
PM Modi: खालिस्तानी आतंकी निर्ज्जर हत्याकांड में पीएम मोदी ने दिया कनाडा के पीएम ट्रुडो को मुंह तोड़ जवाब

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।