Israel-Gaza War: इजरायल ने मिसाइल से हिजबुल्लाह आतंकियों के ठिकानों पर किया हमला, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Israel-Gaza War: इजराइल सेना और हमास के बीच जंग का दौर जारी है। आपको बता दे कि फिलिस्तीन के कट्टरपंथी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया गया था। इस दौरान 5 हजार रॉकेट दागे गए और इजरायली सीमा में हमास के आतंकियों ने घुसपैठ की। इस घुसपैठ के बाद आतंकियों ने कई लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों को बंधक बना लिया। अब तक 4,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Israel-Gaza War: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष में 2,670 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं, जबकि 9,600 घायल हुए हैं। वहीं, इजरायल के अनुसार, हमास के हमले में अब तक 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं अब इजरायल लगातार हमास के आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है। साथ ही गाजा पट्टी में किसी भी वक्त इजरायली सेना घुस सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई चिंता

Israel-Gaza War: उत्तरी गाजा में बाकी बचे लोगों को वहां से बाहर निकालने के लिए इजरायल ने 5 घंटे तक गाजा पर बमबारी रोक दी है। इजरायल के हमलों के बीच गाजा में हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को इस मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि आम फिलिस्तीनी नागरिकों को पूरी तरह से जीने का अधिकार है। इजरायली हमलों में आम लोगों पर किसी तरह की आंच नहीं आनी चाहिए।

इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को आपातकालीन कैबिनेट बैठक की और कहा कि ‘इजरायल हमास को खत्म कर देगा।’ इस बीच इजरायली सेना के सैकड़ों टैंक गाजा से लगी सीमा पर तैनात है और वह गाजा पर धरती, जल और आकाश से तीनतरफा हमला करने की तैयारी में है।

मिसाइल हमलों के बीच इजरायल करेगा जोखिम ऑपरेशन

Israel-Gaza War: हमलों के बीच इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) लेबनानी सीमा पर 28 समुदायों से नागरिकों को निकालने की तैयारी कर रहा है. इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की। वे हाल के दिनों में हिजबुल्लाह और सहयोगी फिलिस्तीनी गुटों द्वारा बार-बार रॉकेट और मिसाइल हमलों के बीच लेबनानी सीमा से दो किलोमीटर (1.25 मील) तक के शहरों में रहने वाले नागरिकों को निकालने की योजना बना रहे थे।

इजरायल-लेबनान संघर्ष

Israel-Gaza War: हमास के अप्रत्याशित हमले के एक दिन बाद लेबनान के शक्तिशाली सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर तोप और रॉकेट से हमला बोला। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शीबा फार्म्स में तीन चौकियों पर गाइडेड मिसाइल और तोपखाने से हमले किए। हिजबु्ल्लाह के वरिष्ठ कमांडर हाशेम सफीद्दीन ने कहा कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें और हमारे रॉकेट आपके साथ हैं। बुधवार को इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चौथे दिन भी गोलीबारी हुई। इजरायली सेना ने कहा कि उसने उत्तरी सैन्य चौकियों में से एक पर लेबनान से एंटी टैंक मिसाइल से हमला किया गया था। इस सप्ताह की शुरुआत में, हिजबुल्लाह ने कहा था कि दक्षिण लेबनान पर इजरायली हमलों में उसके तीन सदस्य मारे गए हैं।

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में भारी संख्या में मानव क्षति हो रहे है। वहीं, पूरे गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में पानी खत्म हो गया है। यहां के सबसे बड़े अस्पताल में डॉक्टरों को मरीजों की देखभाल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। डॉक्टरों को डर हैं कि अस्पताल कि जनरेटर का ईंधन खत्म होने से अधिक संख्या में मरीज मर जाएंगे।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम ने विजेता खिलाड़ियों के लिए किया बड़ा ऐलान, पदक जीतने वालों के लिए खास इनाम
AUS VS SL: वर्ल्ड कप में जीत का खाता खोलने आज मैदान पर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।