Modi State Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत की तारीफ, कहा-“उनकी वैक्सीन ने बचाई लोगों की जान”

kamla harris

Modi State Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी के अमेरिकी दौरे का तीसरा दिन है। यहां पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में भारत और अमेरिकी टॉप कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। इसके बाद अमेरिका के विदेश विभाग ने पीएम मोदी के लिए राजकीय लंच का आयोजन किया। इसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पीएम मोदी की मेजबानी की लंच में मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता और सहयोग गहरा होना चाहिए।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा- भारत पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, उनकी वैक्सीन ने कई लोगों की जान बचाई। भारत का इतिहास और शिक्षा ने न केवल मुझ पर बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव डाला है। भारत ने दुनिया के करोड़ों लोगों को प्रेरित किया चाहे फिर वह दर्शनशास्र से हो या फिर सविनय अवज्ञा या फिर लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता हो अमेरिका की उपराष्ट्रपति होने के नाते, “मैं कई देशों में गई हूं और भारत में भी दक्षिण-पूर्व एशिया में भारत निर्मित वैक्सीन पहुंची जिसकी मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकीं।”

कमला हैरिस की मां ने कभी भी भारत से नाता नहीं तोड़ा-मोदी

Modi State Visit: सबसे पहले मैं आप दोनों का धन्यवाद करता हूं। आप सभी के बीच उपस्थित होना गर्व की बात है मैंने इन 3 दिनों में यहां बहुत बैठकों में भाग लिया इन सभी बैठकों के बीच एक चीज कॉमन थी, सब एक मत थे।अमेरिका और भारत के बीच संबंध और गहरा होना चाहिए। कमला हैरिस की माताजी भारत से अमेरिका आई थी, हाथ से लिख कर माताजी अपने परिवारों को पत्र लिख कर भेजती थी क्योंकि उस वक्त फोन नहीं होते थे। उन्होंने कभी भारत से नाता नहीं तोड़ा। वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस जी ने उनकी प्रेरणा को नई उपलब्धियां दी हैं। भारत और अमेरिका के संबंधों की मधुर गीतमाला people to people ties के सुरों से पिरोई गई है।

उन्होंने कहा, ”सेक्रेटरी ब्लिंकन, जब मैंने प्रारंभ में सुर और गीतमाला जैसे शब्दों का प्रयोग किया तो मेरा एक इशारा आपकी तरफ भी था। पूरा विश्व आपकी डिप्लोमेटिक स्किल्स को तो जानता ही है और मैं तो भलीभांति जानने लगा हूं। आपके म्यूजिकल टैलेंट के चर्चे भी बहुत हैं। हजारों मीलों का सफर तय करते हुए गंभीर से गंभीर मसलों के बीच संगीत को आपने जगह दी है। यह हम सभी के लिए बहुत प्रेरक है। हमारी स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने में आपका बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए मैं आपको हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

पीएम ने 2014 की यात्रा को किया याद

Modi State Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ”दोस्तों, 2014 में मेरी यात्रा के समय मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति बाइडेन भी यहां स्टेट डिपार्टमेंट में मेरे साथ थे। उस समय उन्होंने भारत और अमेरिका की साझेदारी को A Promise Over The Horizon बताया था। हम नई और उभरती टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए विश्वास के साथ काम कर रहे हैं। वर्षों के इस अंतराल में हमने बहुत ही लंबी और खूबसूरत यात्रा की है।

अमेरिका में भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा- एंटनी ब्लिंकन

Modi State Visit:  इस मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ”अमेरिका में भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। हम मिंडी कलिंग की कॉमेडी पर हंसते हैं और कोचेला (एक म्यूजिक फेस्टिवल) में दिलजीत दोसांझ की धुन पर नाचते हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को एक टी-शर्ट उपहार में दी है। इस टी-शर्ट पर बाइडेन का एक विचार लिखा हुआ है इसमें लिखा है, ”भविष्य AI का है यानी अमेरिका और इंडिया।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM Modi State Visit: बाइडेन ने मोदी को क्या दिया स्पेशल गिफ्ट, बताए AI के नए मायने पढ़िए पूरी रिपोर्ट
MP News: भोपाल की सड़कों पर कमलनाथ के लगे ‘वांटेड करप्शन नाथ’ के पोस्टर

By खबर इंडिया स्टाफ